इस्लामाबाद। पनामा पेपर लीक मामले में अपना नाम आने के बाद आजीवन चुनाव लडऩे से अयोग्य घोषित किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पाक में बने नए कानून के तहत वापसी संभव हो रही है। वर्ष 2018 में पनामा पेपर लीक के बाद शरीफ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे और उनके चुनाव लडऩे पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था, तभी से शरीफ लंदन में रह रहे हैं। कल शरीफ को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी सदन मेंं एक बिल पास किया गया, जिसमेें शरीफ पर लगे आजीवन की चुनाव लडऩे के प्रतिबंध को घटाकर पांच साल कर दिया गया है।
बिल पर आज राष्ट्रपति हस्ताक्षर करेंगे और हस्ताक्षर होते ही यह बिल कानून में बदल जाएगा, जिसके बाद न केवल शरीफ देश लौट सकेंगे, बल्कि सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेकर वे चुनाव मेें हिस्सा भी ले सकेंगे। माना जा रहा है कि इस कानून के बाद वे देश के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अभी उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved