नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) का कहर अब भी जारी है। कोरोना(Corona) के साथ-साथ देश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की बीमारी भी तेजी से फैल रही है। कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी (pandemic) घोषित कर दिया है। हालांकि कुछ राज्यों में कोविड के दैनिक मामलों में राहत है, जिसे देखते हुए उन राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वहीं केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों को वैक्सीन लगाने का दावा किया है। उधर भारत में स्पूतनिक V वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टिट्यूट(Serum Institute) को मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(Drug Controller General of India) ने सीरम को स्पूतनिक वैक्सीन निर्माण की मंजूरी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved