img-fluid

मकान बनाने को अब छोटे वाहनों से भी ले जा सकेंगे रेत, नहीं देनी होगी कोई रॉयल्टी

February 21, 2024

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत मकान बनाने वाले परिवारों को राहत देते हुए उन्हें लीज वाले स्थानों से छोटे वाहनों में रेत ले जाने की छूट दे दी है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी में योजना के तहत अपने मकान के निर्माण में इस्तेमाल हेतु रेत ले जाने की छूट प्रदान की है. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को रेत लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी में अपने आवास के निर्माण हेतु रेत ले जाने पर किसी तरह की रायल्टी नहीं देनी होगी.


राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि बीते पांच साल में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास नहीं बने. अब 18 लाख आवास बन रहे हैं. लाभार्थी अपने मकान का काम जल्द पूरा कर सकें. इसके लिए रेत लीज वाले स्थलों से छोटी गाड़ी से रेत ले जा सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने राज्य में 18 लाख से अधिक आवास योजना के तहत स्वीकृत किये हैं. इनका निर्माण कार्य आरंभ हो गया है.

Share:

किसानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में हरियाणा सरकार, केंद्र फिर बातचीत को तैयार

Wed Feb 21 , 2024
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार किसानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के इस मसले पर सुनवाई से इनकार के बाद राज्‍य सरकार यह कदम उठा सकती है. दरअसल, न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी तथा अन्य मांगों पर सरकार के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved