मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra minister Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Narcotics Control Bureau (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Mumbai Zonal Director Sameer Wankhede) पर नया आरोप लगाया है. इसमें नवाब मलिक (Nawab Malik) ने समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) का कथित ‘निकाहनामा’ जारी किया है.
नवाब मलिक (Nawab Malik) ने लिखा, ‘साल 2006 में 7 दिसंबर, गुरुवार को रात 8 बजे समीर दाऊद वानखेड़े (Sameer Dawood Wankhede) और शबाना कुरैशी (Shabana Qureshi) के बीच निकाह हुआ था. यह निकाह मुंबई के अंधेरी (वेस्ट) के लोखंडवाला कॉम्पलेक्स में हुआ था.’
On Thursday 7th December 2006 8 pm,a Nikah was performed between Sameer Dawood Wankhede and Sabana Qureshi at Lokhand Wala complex, Andheri (west) mumbai.
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 27, 2021
महाराष्ट्र के मंत्री ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘निकाह में 33 हजार रुपये मेहर के रूप में अदा की गई थी. इसमें गवाह नंबर 2 अजीज खान थे. वह यासमीन दाऊद वानखेड़े के पति हैं जो कि समीर दाऊद वानखेड़े की बहन हैं.’
Photo of a Sweet Couple
Sameer Dawood Wankhede and Dr. Shabana Qureshi pic.twitter.com/kcWAHgagQy— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 27, 2021
नवाब मलिक ने समीर पर लगाए 26 आरोप
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को ट्वीट कर समीर वानखेड़े पर 26 आरोप लगाए. कहा गया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर ‘वसूली का गिरोह’ चलाया जा रहा है.
इससे पहले नवाब मलिक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इसमें उन्होंने वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर इल्जाम लगाए. कहा गया कि NCB की नौकरी पाने के लिए वानखेड़े ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगवाया था. इसमें नवाब ने कहा था कि समीर ने एक दलित का हक छीनकर NCB में नौकरी पाई.
इससे पहले नवाब मलिक ने एक बर्थ सर्टिफिकेट भी शेयर किया था, जिसे कथित रूप से समीर का बताया गया था. इसमें धर्म ‘मुस्लिम’ लिखा हुआ था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved