img-fluid

अब सलमान को भी उनकी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए?, आमिर बोले-“सलमान क्या ढूंढ़ेगा गौरी

  • March 17, 2025

    मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) का मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरुवार के दिन आमिर खान  (Aamir khan) ने मीडिया को अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलवाया। उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का नाम गौरी स्प्रैट है। वह बैंगलुरु से हैं। उनका छह साल का बेटा है और अब वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में उनके साथ काम कर रही हैं।

    क्या था सवाल?
    उन्होंने जब आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड का नाम सुना तब उनके दिमाग में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का ख्याल आया। उन्होंने सोचा बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार्स में से शाहरुख खान को 1991 में उनकी गौरी मिल गई थी, आमिर खान को 18 महीने पहले उनकी गौरी मिली, अब सलमान खान को उनकी गौरी कब मिलेगी?


    आमिर खान का जवाब
    पत्रकार ने आमिर से जाकर ये सवाल पूछ लिया। पत्रकार ने आमिर से कहा, “शाहरुख के पास उनकी गौरी हैं, अब आपके पास भी आपकी गौरी है, सलमान को… अब सलमान को भी उनकी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए।” इस पर आमिर खान ने कहा, “सलमान क्या ढूंढ़ेगा अब।”

    सलमान ने आमिर से लिए टिप्स?
    इसके अलावा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर से ये भी पूछा गया था कि क्या सलमान ने उनसे या शाहरुख से शादी करने के या घर बसाने के कोई टिप्स लिए? इस पर आमिर ने कहा था, “सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा।” बता दें, मीडिया के सामने गौरी को इंट्रोड्यूज करने से पहले आमिर ने सलमान और शाहरुख को गौरी के बारे में बताया था।

    Share:

    विराट कोहली नहीं बनना चाहते थे RCB के कप्तान, रजत पाटीदार थे... जितेश शर्मा का बड़ा दावा, जानें

    Mon Mar 17 , 2025
    नई दिल्ली । क्या विराट कोहली (Virat Kohli)आईपीएल 2025 (ipl 2025)में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore)यानी आरसीबी के कप्तान (captain of rcb)बनना चाहते थे? इसको लेकर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का मानना है कि वे ऐसा नहीं चाहते थे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved