मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) का मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरुवार के दिन आमिर खान (Aamir khan) ने मीडिया को अपनी नई गर्लफ्रेंड से मिलवाया। उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का नाम गौरी स्प्रैट है। वह बैंगलुरु से हैं। उनका छह साल का बेटा है और अब वह आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में उनके साथ काम कर रही हैं।
क्या था सवाल?
उन्होंने जब आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड का नाम सुना तब उनके दिमाग में शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान का ख्याल आया। उन्होंने सोचा बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार्स में से शाहरुख खान को 1991 में उनकी गौरी मिल गई थी, आमिर खान को 18 महीने पहले उनकी गौरी मिली, अब सलमान खान को उनकी गौरी कब मिलेगी?
आमिर खान का जवाब
पत्रकार ने आमिर से जाकर ये सवाल पूछ लिया। पत्रकार ने आमिर से कहा, “शाहरुख के पास उनकी गौरी हैं, अब आपके पास भी आपकी गौरी है, सलमान को… अब सलमान को भी उनकी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए।” इस पर आमिर खान ने कहा, “सलमान क्या ढूंढ़ेगा अब।”
सलमान ने आमिर से लिए टिप्स?
इसके अलावा, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर से ये भी पूछा गया था कि क्या सलमान ने उनसे या शाहरुख से शादी करने के या घर बसाने के कोई टिप्स लिए? इस पर आमिर ने कहा था, “सलमान वही करेंगे जो उनके लिए अच्छा होगा।” बता दें, मीडिया के सामने गौरी को इंट्रोड्यूज करने से पहले आमिर ने सलमान और शाहरुख को गौरी के बारे में बताया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved