img-fluid

अब सबसे संकरे खजूरी बाजार में भी तोडफ़ोड़ शुरू

September 14, 2021

  • दुकानदारों ने सामान खाली करना शुरू किया… राजगुरु कॉम्प्लेक्स में भी रास्ता बंद कर कल दिनभर चलती रही बाधक हटाने की मशक्कत

इंदौर। बड़ा गणपति (Bada Ganpati)  से कृष्णपुरा (Krishnapura)  तक की सडक़ के लिए अब अलग-अलग हिस्सों में रहवासियों और दुकानदारों (Shopkeepers) द्वारा खुद अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटाने के लिए तोडफ़ोड़ की जा रही है। कल से खजूरी बाजार (Market) में भी सडक़ बंद कर कई दुकानों के निशान लगे हिस्सों को तोडऩे का सिलसिला शुरू किया गया। राजगुरु कॉम्प्लेक्स में भी कल दिनभर तोडफ़ोड़ चलती रही।


नगर निगम (Muncipal Corporation) अधिकारियों के मुताबिक बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए सबसे पहले निशान लगाने की कार्रवाई कर रहवासियों को खुद बाधक हटाने को कहा गया था, जिसके चलते बड़ा गणपति से मल्हारगंज के बीच सबसे पहले तोडफ़ोड़ की कार्रवाई रहवासियों ने खुद अपने स्तर पर शुरू कर दी और अब वहां अधिकांश बाधक हिस्से हट चुके हैं। अब मालगंज, गोराकुंड और अन्य हिस्सों के साथ-साथ खजूरी बाजार में भी कल से यह मुहिम रहवासियों ने खुद शुरू कर दी। कल वहां कई स्टेशनरी की दुकानों से सामान हटाए जाने की मशक्कत दुकानदार करते रहे और कहीं लोडिंग रिक्शा तो कहीं अन्य वाहनों में सामान और पुस्तकें भेजी जाती रहीं। कुछ जगह दुकानदारों और उनके परिवारजनों की टीमें निशान लगे बाधक हिस्से तोडऩे में जुटी थीं तो कई लोगों ने हेमर मशीनों की मदद से तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू कराई है। राजगुरु कॉम्प्लेक्स से लेकर कई अन्य बड़े संस्थानों में भी खजूरी बाजार से आने वाले ट्रैफिक को बंद कर कार्रवाई की थी। इस दौरान निगम के अधिकारी भी वहां मौजूद थे, ताकि किसी दुकानदार या रहवासी को रिमूवल अमले की जरूरत पड़े तो उन्हें भी मौके पर तैनात किया गया था।

पूरे क्षेत्र में लगा हेमर वालों का डेरा
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री के बीच जगह-जगह रहवासियों और दुकानदारों की टीमें कहीं अपने स्तर पर तो कहीं हेमर वालों की मदद से बाधक हिस्से हटाने में जुटे हुए हैं। दोपहिया वाहनों पर हेमर बांधकर घूम रहीं मजदूरों की टीमें कई जगह मौका देखकर मुंह मांगे दाम मांग रही हैं तो वहीं सौदा नहीं पटने पर परिवार खुद ही बाधक हिस्से को तोडऩे के लिए कहीं मजदूरों तो कहीं परिजनों की मदद ले रहे हैं। पूरी सडक़ पर तोडफ़ोड़ के नजारे हैं।

Share:

इंदौर के 25 नए निजी अस्पतालों को मिली इलाज करने की अनुमति

Tue Sep 14 , 2021
गरीबों के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान भारत योजना में मुफ्त इलाज करने वाले प्राइवेट अस्पतालों की संख्या 55 हुई इंदौर।  आयुष्मान भारत योजना (ayushman bharat yojana)  में शहर के 25 नए निजी अस्पतालों (private hospitals) को जोड़ लिया गया है। अब केंद्र सरकार (central government) की इस इस योजना के चलते यह प्राइवेट अस्पताल (private […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved