भोपाल। जल-संसाधन, मछुआ कल्याण (water resources, fishermen welfare) और मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट (Minister Tulsiram Silavat) ने कहा कि प्रदेश में मछली पालन के साथ झींगा पालन (shrimp farming) को भी बढ़ावा देने का प्रयास करें। झींगा पालन से रोजगार के साथ लोगों की आय में भी वृद्धि होगी। झींगा पकड़ने के लिए 35 रुपये प्रति किलो मिलने वाली मजदूरी को बढ़ाकर अब 50 रुपये किया जाएगा। इससे झींगा व्यवसाय से जुड़े मजदूरों को लाभ पहुँचेगा।
मंत्री सिलावट मंगलवार को मंत्रालय में मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ बोर्ड की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने झींगा पालन को बढ़ावा देने के साथ झींगा पालन की योजना में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और योजना का लाभ देने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि समितियों के बेहतर संचालन के लिए संचालक मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनको निष्क्रिय समितियों की जाँच कर भंग करने और नई समिति के गठन के लिए निर्देशित किया गया है। जल्द ही पूरे प्रदेश में निष्क्रिय समितियों की जगह नयी समितियों का गठन कर लिया जाएगा।
प्रदेश मत्स्य महासंघ के प्रबंध संचालक पुरुषोत्तम धीमान, मत्स्योद्योग संचालक भरत सिंह सहित संचालक मंडल के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved