इंदौर। पुलिस की सख्ती पर लुटेरों ने ताबड़तोड़ तीसरा प्रहार करते हुए तिलहन संघ के सहायक कार्यकारिणी प्रबंधक के घर वारदात की। चोर यहां खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे और प्रबंधक पर हथियार से हमला कर घायल कर दिया और धमकाकर घर से माल बटोरकर ले गए। प्रबधंक का बेटा और बहू ऊपर के माले में कमरे में सो रहे थे। लुटेरों ने प्रबंधक को धमकाया कि आवाज निकाली तो जान से खत्म कर देंगे।
तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि प्राइम पार्क कॉलोनी में रहने वाले कैलाशनारायण शर्मा के घर खिड़की की ग्रिल तोड़कर तीन लुटेरे घुसे और घर का सामान बटोरने लगे तो कैलाशनारायण की नींद खुल गई। जैसे ही उन्होंने आवाज लगाई तो पीछे खड़े एक चोर ने कैलाशनारायण के सिर पर किसी भारी हथियार से जोर से प्रहार किया तो वे खून से लथपथ हो गए। बदमाशों ने उन्हें धमकाया कि हमें वारदात कर लेने दो, शोर मचाया तो जान से खत्म कर देंगे। इस पर कैलाशनारायण चुपचाप देखते रहे। बदमाशों ने पूरे इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद भाग निकले। कैलाशनारायण ने बाद में ऊपर सो रहे बेटे अंकित और बहू को जगाया। इसके बाद वे उन्हेें घायल अवस्था में गौरव अस्पताल लेकर गए और पुलिस को खबर दी। वारदात परसों रात ढाई बजे की है, जिसे पुलिस ने कल पूरे दिन छुपाया और लूट की इस वारदात को चोरी की बताते हुए एफआईआर दर्ज की। शहर के अनलॉक होने के बाद उषा नगर में व्यापारी के यहां हुई डकैती और परदेशीपुरा में एक्सिस बैंक में लूट के बाद शहर में यह तीसरी बड़ी वारदात है। इस वारदात के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ घर में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीमें शर्मा के घर कई बार गईं और वारदात की कडिय़ां जोड़कर देखने लगीं।
12 टांके आए प्रबंधक को सुबह हुआ ऑपरेशन
प्रबंधक कैलाशनारायण को खंडवा रोड के गौरव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिर पर लुटेरों द्वारा किए गए वार में आई चोट को भरने के लिए डॉक्टरों को 12 टांके लगाना पड़े। कल सुबह ही उनका ऑपरेशन भी हुआ, जिसके बाद अब उनकी हालत खतरे के बाहर है। वे परिजन और रिश्तेदारों से बात करने की स्थिति में आ गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved