– नई टंकी की लाइन बिछाएंगे
– दो-तीन दिन में काम शुरू
– ट्रैफिक डायवर्ट होगा
इन्दौर। हरसिद्धि (Harsiddhi) क्षेत्र में पानी की नई टंकी बनकर तैयार है। अब उसकी मेन लाइन और सप्लाय लाइन बिछाने के काम दो-तीन दिनों में शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले हरसिद्धि से लेकर जवाहर मार्ग (Jawahar Marg), आड़ा बाजार क्षेत्र (Ada Bazar area) में खुदाई कार्य शुरू होंगे और मेन लाइन बिछाई जाएगी, ताकि वहां आसपास के क्षेत्रों में पानी सप्लाय हो सके। इसके बाद हरसिद्धि (Harsiddhi) और अन्य क्षेत्रों में लाइन बिछेगी। खुदाई के चलते कुछ हिस्सों का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा।
नगर निगम (municipal Corporation) द्वारा शहर में प्रोजेक्ट अमृत (Project Amrit) के तहत 27 से ज्यादा स्थानों पर नई पानी की टंकियों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इनमें आठ टंकियों के कार्य पूर्ण हो चुके हैं और उनकी सप्लाय लाइन बिछाने के काम चल रहे हैं। पिछले दिनों कोरोना कफ्र्यू के चलते सारे निर्माण कार्य बंद पड़े थे, जिसके चलते नई टंकियों की लाइनें बिछाने का मामला उलझन में पड़ा था। अब निगम द्वारा बड़े पैमाने पर लाइन बिछाने के काम शुरू किए जा रहे हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक हरसिद्धि में बनाई गई पानी की नई टंकी पूरी तरह बनकर तैयार है। अब उसके कुछ हिस्सों में सप्लाय लाइनें बिछाने के काम शुरू किए जा रहे हैं। हरसिद्धि (Harsiddhi) से लेकर जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) और आड़ा बाजार (Ada Bazar) तक लाइनें बिछाने का काम दो-तीन दिनों में शुरू किया जाएगा। इसके लिए एलएनटी कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। करीब 100 से ज्यादा मजदूरों की टीम वहां अलग अलग क्षेत्रों में खुदाई और अन्य कार्यों को अंजाम देगी। हरसिद्धि से पंढरीनाथ होते हुए जवाहर मार्ग और फिर आड़ा बाजार में मुख्य सप्लाय लाइन बिछाकर उसे आसपास की सप्लाय लाइनों से जोडऩे का काम होगा। इस कार्य में करीब 15 से 20 दिनों का समय लगने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर यह काम पूरा होने के बाद हरसिद्धि, मोती तबेला क्षेत्र में भी उक्त टंकी से मेन लाइन उन हिस्सों तक बिछाई जाएगी। अब तक उक्त क्षेत्रों में पागनीसपागा की टंकी से पानी सप्लाय किया जाता रहा है और अब उसे हरसिद्धि से जोड़ा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved