• img-fluid

    अब कृष्णपुरा में भी सडक़ का काम शुरू, बिजली के पोल हटाए, नई लाइनों के लिए सडक़ें खोदीं

  • December 05, 2021

    मल्हारगंज से बड़ा गणपति के कुछ हिस्सों में लाइनें बिछाने का काम पूरा, बेस बनाने का काम जोरों पर
    इन्दौर।  बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सडक़ का काम अलग-अलग हिस्सों में तेजी से चल रहा है। अब कृष्णपुरा में भी बिजली (Electricity) के पोल (Pole) हटाने के काम अलसुबह से शुरू कर दिया गया और साथ ही जेसीबी (JCB) की मदद से सडक़ों के दोनों छोर पर लाइनों बिछाने केलिए खुदाई शुरू कर दी गई है।


    धर्मस्थलों (Dharmasthalas) को छोडक़र बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सारी बाधाएं हटा दी गई हैं और अब पहले से तय प्लान के मुताबिक अलग-अलग क्लीयर साइडों पर काम शुरू करा दिए गए हैं। 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए निगम (Corporation) ने एक माह पहले ही स्थानीय कंपनी को सडक़ बनाने का काम सौंपा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Project) के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक मल्हारगंज थाने से लेकर बड़ा गणपति (Bada Ganpati) के हिस्से में अंडरग्राउंड लाइनें (Underground Lines) बिछाने का काम डक्ट बनाकर पूरा कर लिया गया है। अब क्षेत्र के रहवासियों को बिजली के झूलते तारों से न केवल मुक्ति मिलेगी, बल्कि पानी, ड्रेनेज और अन्य लाइनें भी अंडरग्राउंड की जा रही है। वहां कई हिस्सों में यह काम पूरा करने के बाद अब सडक़ के लिए बेस बनाया जा रहा है, ताकि आने वाले दिनों में वहां सीमेंटीकरण शुरू हो सके। कृष्णपुरा (Krishnapura) क्षेत्र में आज सुबह निगम (Corporation) की टीमों ने सडक़ के बीचोबीच आए विद्युत पोलों (Poles) को हटाना शुरू कर दिया था। इसके लिए निगम विद्युत यांत्रिकी विभाग और विद्युत मंडल की टीमें भी साथ थी। इसके अलावा तीन जेसीबी (JCB) की मदद से सडक़ के दोनों छोर पर लाइनें बिछाने के लिए खुदाई शुरू कर दी गई है, वहां भी आने वाले दिनों में डक्ट बनाने का काम शुरू होगा।

    Share:

    दिसम्बर माह में पारा लगाएगा गोता, इंदौर में आज सुबह-सुबह बढ़ी ठिठुरन

    Sun Dec 5 , 2021
    उत्तर की सर्द हवाओं का दौर शुरू इंदौर।  मौसम (weather) में लगातार बदलाव का जारी है। दिसंबर (december) के शुरुआती 2 दिन रिमझिम से ठंडक रहने के बाद तापमान (temperature) में आए उछाल के बाद आज रविवार सुबह-सुबह उत्तरी हवा ने ठिठुरन (chill) का एहसास करा दिया। आसमान में बादल छंटते ही सर्द हवाएं इंदौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved