• img-fluid

    दिल्ली में अब यहां 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट, आतिशी सरकार ने दी मंजूरी

  • October 31, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने लेट नाइट किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाने के शौकीन लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है. राजधानी में नाइट लाइट को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आतिशी ने 24 घंटे होटल और रेस्टोरेंट को खुले रहने की मंजूरी दे दी है.आतिशी सरकार ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एरोसिटी में रेस्टोरेंट और फूड आउटलेट्स को 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी है.

    दिल्ली सरकार के इस कदम से नाइटलाइफ में बढ़ोतरी और राज्य की इकोनॉमी ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. सरकार की तरफ से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सरकार के इस 24×7 मॉडल से न सिर्फ विजिटर एक्सपीरियंस बेहतर होगा, बल्कि राज्य के राजस्व में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा.


    आतिशी सरकार के इस फैसले से प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में दिल्ली में रेवेन्यू ग्रोथ होने की संभावनाएं हैं. साथ ही इससे लाइसेंस फीस के माध्यम से रेवेन्यू में वृद्धि होने की उम्मीद है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने मंगलवार को अतिरिक्त 111 दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दी थी. अब 24 घंटे काम करने की अनुमति वाले प्रतिष्ठानों की संख्या 700 से अधिक हो गई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी इसी तरह की पॉलिसी लागू है, जहां एक्स्ट्रा फीस के बदले में होटल और रेस्टोरेंट लेट नाइट तक खुले रहते हैं.

    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट देश के उन व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है, जहां पर्यटन का भारी संख्या में आना जाना लगा रहता है. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी का निर्माण किया गया है. ऐसे में सीएम आतिशी ने एयरोसिटी से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसकी वजह से राज्य के राजस्व बढ़ने की उम्मीद है. दिल्ली सरकार लगातार इस तरह के निर्णय लेकर अपने राजस्व को बढ़ा रही है.

    Share:

    कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठा था युवक, ट्रेन से कटकर हुई मौत

    Thu Oct 31 , 2024
    भोपाल: भोपाल (Bhopal) जिले में ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक युवक (Young Man) की मौत हो गई. युवक रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर हेडफोन लगाकर बैठा हुआ था, तभी ट्रेन आ गई और हेडफोन लगाने की वजह से वह हॉर्न सुन नहीं पाया. ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved