उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति जल्द ही रेजर पेमेंट सुविधा की शुरुआत की जा रही है। यह सुविधा उन दर्शनार्थियों को मिलेगी जो भस्मारती के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराते है। कई बार ऐसा भी होता है कि ऑनलाइन दर्शन के लिए निर्धारित राशि संबंधितों के बैंक अकाउंट से कट तो जाते है लेकिन इसके बाद भी दर्शन की अनुमति प्राप्त नहीं हो पाती है और ऐसी स्थिति में दलाल फायदा तो उठाते ही है वहीं बाहर से दर्शन करने आने वाले लोगों को कार्यालय के चक्कर भी लगाना पड़ते है , परंतु अब इस तरह की समस्या को दूर करने के लिए रेजर पेमेंट की सुविधा देने का फैसला लिया गया है। बताया गया है कि यह सुविधा आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से देने के लिए तैयारियां की जा रही है। इस सुविधा से भक्तों को फायदा मिलेगा। साथ ही भस्मारती दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग में भी सुविधा होगी।
आनलाइन बुकिंग कराने पर खाते से रुपये तो कट जाते हैं, लेकिन अनुमति प्राप्त नहीं हो पाती है। परेशान होकर दर्शनार्थी को आफलाइन अनुमति लेना पड़ती है और इसके लिए अलग से 200 रुपये जमा करने पड़ते हैं। दर्शनार्थियों को ऑनलाइन पैसा रिफंड होने में महीनों लग जाते हैं। समिति इस समस्या के निराकरण के लिए आईसीआईसीआई बैंक के माध्यम से रेजर पेमेंट सुविधा शुरू करने जा रही है। मंदिर में गेटवे पेमेंट सिस्टम में लंबे समय से परेशानी आ रही है। इससे निजात पाने के लिए मंदिर समिति ने कोरोना काल के बाद एक निजी कंपनी से नई वेबसाइट बनवा ली है। अधिकारियों का कहना था कि नई वेबसाइट बनने के बाद समस्या का निदान हो जाएगा लेकिन समस्या यथावत बनी हुई है।
रेजर पेमेंट सुविधा
ऑनलाइन दान को प्रोसेस करने तथा भारत में चैरिटेबल संस्थाओं को पेमेंट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेजर पेमेंट सुविधा शुरू की गई है। मंदिर समिति अब नई तकनीक का उपयोग करने जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved