img-fluid

अब OTP के आधार पर मिलेगा राशन

April 17, 2022

  • उचित मूल्य की दुकान पर बुजुर्ग व्यक्तियों का नहीं हो पाता बायोमेट्रिक सत्यापन

भोपाल। अब जल्द ही उचित मूल्य की दुकानों पर हितग्राहियों को राशन देने की नई व्यवस्था लागू होगी। थम्ब इम्प्रेशन नहीं मिलने पर अब हितग्राहियों के मोबाइल नंबर को आधार के साथ लिंक किया जाएगा। इसके बाद उनके मोबाइल पर आने वाले ओटीपी से उन्हें राशन दिया जाएगा। इसको शुरू करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि पात्र हितग्राही, जिनका बायोमेट्रिक सत्यापन सफल नहीं हो पाता है, उन्हें नॉमिनी के माध्यम से राशन का वितरण किया जा रहा है। पात्र हितग्राही, जिनके अंगूठे या उंगली के निशान घिस गए हैं, उनका एक से अधिक उगली के निशान से मेच कर बायोमेट्रिक सत्यापन उपरांत राशन का वितरण किया जा रहा है। पात्र हितग्राही की बायोमेट्रिक सत्यापन के अतिरिक्त पात्र हितग्राही की पहचान आधार नंबर पर दर्ज मोबाइल पर ओटीपी देखकर सत्यापन की व्यवस्था भी शीघ्र लागू की जा रही है। इससे जिन बुजुर्ग व्यक्तियों का बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं हो पाता है, उन्हें ओटीपी के आधार पर सत्यापन उपरांत राशन वितरित किया जा सकेगा।


घर जाकर दिया जाएगा खाद्यान्न
शारीरिक अवस्था के कारण हितग्राहियों के थम्ब इम्प्रेशन बायोमेट्रिक मशीन पर मिलान नहीं होने से हितग्राही को नॉमिनी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण का लक्ष्य है। मशीनी कारणों से यदि कोई हितग्राही खाद्यान्न से वंचित होता है, तो वह जिला खाद्य अधिकारी से सप्रमाण सम्पर्क कर खाद्यान्न प्राप्त कर सकता है। पात्र परिवार का कोई भी सदस्य ले सकता है खाद्यान्न पात्र परिवार के सदस्यों में से कोई भी सदस्य, उचित मूल्य दुकान से सामग्री प्राप्त कर सकता है। उचित मूल्य दुकान, जिन पर नेट कनेक्टिविटी उपलब्ध है, से हितग्राही की पहचान बायोमेट्रिक सत्यापन से करने के बाद राशन का वितरण किया जाता है, ताकि पात्र हितग्राही का राशन अन्य कोई व्यक्ति न ले सके।

Share:

20 अप्रैल को कमलनाथ ने बुलाई बड़ी बैठक

Sun Apr 17 , 2022
चुनाव से पहले पार्टी नेताओं को एकजुट रखने की कवायद भोपाल। 2018 में एकजुट होकर लड़ी कांग्रेस फिर उसी फॉर्मूले पर 2023 की तैयारी में है। 2018 में सत्ता में आने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदलने पर बिखरी कांग्रेस फिर अपने आप को एकजुट करने की कवायद में जुट गई है। कांग्रेस पार्टी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved