उन्होंने शनिवार को जारी बयान में बताया कि पहले इसका उपार्जन 15 मार्च से गेहूँ के साथ करने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान मौसम की स्थिति को देखते हुए 15 मार्च के स्थान पर 22 मार्च से खरीदी का निर्णय लिया गया है। कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि हाल ही में हुई बे-मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण सभी जिला अधिकारियों को फसलों के नुकसान का आंकलन करने और राहत का मसौदा तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कृषि मंत्री ने हरदा में फसलों का लिया जायजा
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने शनिवार को हरदा जिले में बे-मौसम बारिश से प्रभावित भुन्नास और आलनपुर ग्राम का भ्रमण कर फसलों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को शीघ्रता से नुकसान के सर्वे करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर कलेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved