img-fluid

अब जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे : शिवराज

May 11, 2023

– मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान 2.0 का किया शुभारंभ

भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि अब जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं (No rounds of government offices) लगाने पड़ेंगे। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म-दिन 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) का प्रथम चरण चलाया गया था, जिसमें अधिकारियों द्वारा गाँव-गाँव, वार्ड- वार्ड जाकर जनता के कार्य किए और पात्र लोगों को शासकीय योजनओं से जोड़ा।

इस दौरान प्रदेश में 83 लाख नए हितग्राहियों के नाम विभिन्न योजनाओं में जोड़े गए। आज यानी कि बुधवार से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। अधिकारी और जन-प्रतिनिधि गाँव-गाँव जायेंगे और जनता के कार्य करेंगे। आगामी 16 से 31 मई तक पूरे प्रदेश की हर पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे। सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा।


मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को अलीराजपुर जिले के जोबट में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही 332 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किये।

अगले माह से प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों को मिलेंगे 1000 रुपये
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहनों की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है। इस योजना में अगले माह की 10 तारीख से प्रत्येक माह बहनों को 1000 रुपये महीने उनके खातों में दिए जाएंगे। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी जाएगी। अब बूढ़ी सास और बहू दोनों को 1000 रुपये महीने मिलेंगे। गरीब किसान पति को भी वर्ष में 10 हजार किसान सम्मान निधि एवं किसान-कल्याण योजना से दिये जाएंगे। सरकार गरीबों को नि:शुल्क राशन, मकान, दवाएँ उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना में गरीबों को मकान बनाने के लिए प्लॉट दिए जा रहे हैं।

पढ़ाई-लिखाई से रोजगार दिलाने तक की पूरी व्यवस्था कर रही है सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनकी उच्च शिक्षा और उसके बाद उनके रोजगार की व्यवस्था भी कर रही है। मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि की फीस सरकार भरवा रही है। प्रदेश में आगामी 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। पढ़े-लिखे युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना में आठ हजार रूपये प्रति माह दिए जाएंगे। उन्हें अपना स्व-रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में एक लाख से 50 लाख रूपये तक का ऋण दिलवाया जाएगा, जिसकी गारंटी सरकार देगी।

अलीराजपुर से जोबट तक लेकर आएंगे नर्मदा नदी का पानी
उन्होंने कहा कि अलीराजपुर जिले में पानी की समस्या के समाधान के लिए अलीराजपुर से जोबट तक नर्मदा का पानी लेकर आएंगे। क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है। जिले में हाल ही में 22 रोड, 12 बेराज और पांच सीएम राइज स्कूल बनाए गए हैं। उन्होंने जोबट नगर पालिका के विकास के लिए दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की। साथ ही जोबट सिविल अस्पताल का नाम अमर शहीद छीतू किरार के नाम पर रखे जाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पुराने पंचायत भवन कार्यालय एवं परिसर को स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा।

ग्राम रिंगोल में हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण
मुख्यमंत्री ने अलीराजपुर जिले के ग्राम रिंगोल पहुँच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. परथी भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाएँ मैदानी स्तर पर साकार रूप ले रही हैं। ग्राम रिंगोल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परथी भाई जादव का सुंदर स्मारक बन कर तैयार हैं। हमारी सरकार द्वारा जनहित के कार्य के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादों को सहेजने का काम किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यंमत्री जन-सेवा अभियान 2.0 में की जाने वाली कार्यवाहियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने 91 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया।

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा शेड निर्माण का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री ने चंद्रशेखर आजाद नगर में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल पर शेड निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया और अमर शहीद आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन किये
मुख्यमंत्री ने अलीराजपुर के ग्राम बड़ी खट्टाली स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुँच कर दर्शन किये। उन्होंने ग्राम खट्टाली में गोपाल प्रजापत के निवास पहुँचकर सभी परिजन को विवाह कार्यक्रम की बधाई और शुभकामनाएँ दी।

Share:

हिंसाग्रस्त मणिपुर से मध्य प्रदेश के 23 युवा पहुंचे इंदौर

Thu May 11 , 2023
– विमानतल पर सांसद शंकर लालवानी ने अगवानी की इंदौर (Indore)। हिंसाग्रस्त मणिपुर (violence-hit Manipur) में फंसे मध्य प्रदेश के 23 युवा (23 youths from Madhya Pradesh) बुधवार देर रात इंदौर पहुंचे। इन युवाओं का यहां एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने आत्मीय स्वागत कर अगवानी की। इस अवसर पर विमानतल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved