• img-fluid

    अब केट रोड की शराब दुकान का विरोध, सड़क पर चक्काजाम, धरने पर बैठे रहवासी

  • May 15, 2024

    इंदौर। नए ठेके होने के बाद खुली शराब दुकानों के विरोध में अलग-अलग क्षेत्रों में शहरवासी लगातार धरना-प्रदर्शन कर चक्काजाम कर रहे हैं। आज सुबह विदुरनगर चौराहे से आगे केट रोड की एक शराब दुकान की शिफ्टिंग की खबर जैसे ही रहवासियों को लगी तो वे भारी संख्या में एकत्रित हो गये और रोड पर चक्काजाम कर दिया और दुकान के सामने उन्होंने धरना प्रदर्शन कर दिया।

    बताया जा रहा है कि यह दुकान हरिराम मंदिर के पास शिफ्ट हो रही है। रहवासियों का कहना है कि उक्त दुकान के चलते मंदिर और क्षेत्र का माहौल खराब हो जाएगा। आसपास कई कालोनियां हैं, जिसके रहवासियों को शराबियों के हुड़दंग से दिक्कत होगी। महिलाओं और बच्चों का दुकान के पास से निकलना दूभर हो जाएगा, वहीं मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी नशेडिय़ों का सामना करना पड़ेगा।


    विरोध को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। रहवासियों ने चेतावनी दी है कि दुकान को यहां शिफ्ट किया गया तो धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। हालांकि पुलिस अधिकारी रहवासियों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Share:

    यातायात पुलिस के अफसरों ने काम जल्दी पूरा करने को कहा तो निगम अफसरों ने नेहरू प्रतिमा क्षेत्र में और खोद दी सडक़ें

    Wed May 15 , 2024
    पिछले 6 माह से वाहन चालक पूरे क्षेत्र की खुदी सडक़ों के कारण हो रहे हैं परेशान इंदौर। पिछले 6 माह से नेहरू प्रतिमा स्थल (Nehru statue area) के आसपास नगर निगम (municipal corporation) के अफसर (officers) चौराहे को संवारने (grooming) के नाम पर लगातार कलाकारी कर रहे हैं और इसका खामियाजा दिनभर सैकड़ों वाहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved