• img-fluid

    अब लखनऊ में डेरा डालेगी प्रियंका गांधी

  • June 27, 2021

    लखनऊ । यूपी कांग्रेस (Congress) में साल में तीसरी बार इस बात की जोरदार चर्चा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) वाड्रा अब लखनऊ (Lucknow) में कैंप करेंगी और ग्राउंड जीरो(Ground zeero) से पार्टी(Party) के लिए काम करेंगी। चर्चा का कारण यह है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय शीला कौल के स्वामित्व वाले बंगले, जिसे पिछले साल लखनऊ में प्रियंका का घर कहा जाता था, उसमें अब एक नया बदलाव हो रहा है।


    इमारत में बाहर के दृश्य को और बाधित करने के लिए चारदीवारी के साथ एक बांस की बाड़ लगाई जा रही है और मामूली मरम्मत की जा रही है।कहा जाता है कि कौल ने अपना बंगला प्रियंका को दिया था।शीला कौल दिवंगत इंदिरा गांधी की मामी थीं और उनके पति, दिवंगत प्रोफेसर कैलाश नाथ कौल, गोखले मार्ग पर इस बंगले में रहते थे।
    पिछले साल, जब प्रियंका ने जुलाई में दिल्ली में अपना सरकारी आवास खाली किया, तो ऐसी खबरें थीं कि वह लखनऊ शिफ्ट हो जाएंगी।फिर इसी साल फरवरी में कांग्रेस ने दावा किया कि प्रियंका चुनाव की तैयारियों की निगरानी के लिए लखनऊ शिफ्ट होंगी।हालांकि, कोरोना के प्रकोप के कारण, यात्रा स्थगित कर दी गई थी।प्रियंका दिसंबर 2019 से लखनऊ नहीं गई हैं।

    पार्टी सूत्रों ने बताया कि प्रियंका की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए इस साल विदेश जा रही हैं और इसके बाद कांग्रेस महासचिव कुछ हफ्तों के लिए लखनऊ में डेरा डालेगी।

    Share:

    प्रधानमंत्री श्री Modi भ्रम भी दूर कर रहे हैं और नि:शुल्क वैक्सीन भी लगवा रहे हैं-Shivraj Singh Chauhan

    Sun Jun 27 , 2021
    भोपाल ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि हमारे दूरदर्शी एवं लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) न केवल देश के 18 वर्ष की आयु के ऊपर के हर व्यक्ति को नि:शुल्क वैक्सीन (Vaccine)  लगवाकर उन्हें कोरोना से सुरक्षित कर रहे हैं, बल्कि देश के जिन क्षेत्रों में वैक्सीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved