नई दिल्ली. कांग्रेस नेता (Congress leader) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मंगलवार (Parliament) को संसद में बांग्लादेश (Bangladesh) के हिंदुओं (Hindus) और ईसाइयों (Christians) के समर्थन वाला बैग (bag) लेकर पहुंचीं. इससे एक दिन पहले प्रियंका गांधी फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन वाला बैग लेकर संसद गई थीं. जिसका बीजेपी ने विरोध किया था और कहा था कि प्रियंका और कांग्रेस को बांग्लादेश के हिंदुओं का दर्द नहीं दिखता है. इस बैग पर लिखा है- ‘बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो.’
बता दें कि कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन और एकजुटता प्रदर्शित करते हुए एक ऐसे हैंडबैग को लेकर संसद पहुंची थीं, जिस पर “फिलिस्तीन” लिखा हुआ था. प्रियंका गांधी जिस बैग को संसद लेकर पहुंची उस “फिलिस्तीन” (Palestine) लिखा था और इसमें तरबूज जैसे फिलिस्तीनी भी प्रतीक थे, जिसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है. तरबूज फिलिस्तीनी संस्कृति का एक अहम हिस्सा रहा है. फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अक्सर कटे हुए तरबूज की तस्वीर और इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है.
संबित पात्रा ने साधा था निशाना
प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन बैग बीजेपी नेता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है और चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है. हाल ही में नई दिल्ली में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी अबेद एलराज़ेग अबू जाजर ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी और उन्हें हालिया वायनाड की चुनावी जीत पर बधाई दी थी.
जून में, प्रियंका गांधी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना करते की थी और कि गाजा में इजरायल सरकार की कार्रवाई को “नरसंहारकारी ” बताया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved