• img-fluid

    अब समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बिचौलियों के पर कतरने की तैयारी

  • February 25, 2022

    • वास्तविक किसान जितने रकबा में किए हैं खेती, उसी के अनुपात में होगी उपज की बिक्री
    • समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में बिचौलियों को अलग करने लागू होगा दतिया मॉडल

    भोपाल। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन चल रहा है। इस बार प्रशासन की कोशिश है कि वास्तविक किसान ने जितने रकबा में बोवनी की है उतने के अनुपात में ही वह गेहूं की बिक्री कर सके। गेहूं खरीदी में बिचौलियों को अलग करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस तरह के प्रयोग दतिया में हुआ है और वह सफल रहा है। इस कारण दतिया मॉडल अब प्रदेशभर में लागू किया जा रहा है।



    समर्थन मूल्य पर गेहूं के दतिया मॉडल के तहत पंजीयन के बाद वास्तविक रकबा का वेरीफिकेशन तहसीलदार व पटवारी सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसमेंं देखा जाएगा कि जितने में बोवनी हुई है उतने के अनुपात में ही पंजीयन के दौरान बिक्री क्षमता तय किया जाए।

    पूरे प्रदेश में होगा लागू
    प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण द्वारा दतिया मॉडल को सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, सचिव कृषि उपज मण्डी कटनी तथा सहायक आयुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया है कि दतिया मॉडल की कार्ययोजना में सौंपे गये दायित्वों का समय सीमा में अनुपालन सुनिश्चित करें।

    Share:

    साढ़े चार लाख पेंशनर की तीन प्रतिशत बढ़ाई जा सकती है महंगाई राहत

    Fri Feb 25 , 2022
    अभी 17 प्रतिशत मिल रही है महंगाई राहत, कर्मचारियों को 20 प्रतिशत की दर से दिया जा रहा है महंगाई भत्ता भोपाल। मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनर की महंगाई राहत तीन प्रतिशत बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार से सहमति बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। महंगाई राहत में वृद्धि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved