दीपावली के चलते कई स्थानों पर नाला टेपिंग में बाधक मकानों को तोडऩे का मामला अधर में था
इन्दौर। नदी-नालों के किनारों पर नाला टेपिंग का कार्य कई मकान और अवैध कब्जों के कारण रुका पड़ा है। इन स्थानों पर कार्रवाई के लिए नगर निगम ने पहले प्लानिंग की थी, लेकिन दीपावली के चलते मामला रोक दिया गया था। नवलखा, छत्रीबाग, जयरामपुर, मच्छी बाजार आदि क्षेत्रों में कई स्थानों पर नदी-नाला टेपिंग में मकानों के हिस्से बाधक बने हुए हैं। अब वहां आने वाले दिनों में कार्रवाई की जा सकती है।
स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले नगर निगम की टीम सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने में जुटी हुई है, ताकि सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम के सदस्यों के सामने निगम की किरकिरी न हो। करीब सवा सौ से ज्यादा स्थानों पर यह कार्य चल रहे हैं और कई स्थानों पर कार्य रुके पड़े हुए हैं। वहां नाला टेपिंग के कार्य के चलते ड्रेनेज की कुछ लाइनें बिछाना हैं, लेकिन वहां मकान बने हुए हैं। इसी के चलते काम नहीं हो पा रहा है। नवलखा हनुमान मंदिर के समीप छावनी में नाले किनारे के कुछ हिस्सों में और छत्रीबाग, जयरामपुर से लेकर मच्छी बाजार के साथ-साथ गाडराखेड़ी के कुछ इलाकों में भी ऐसी ही परेशानी आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि दीपावली के चलते मकानों के हिस्से नहीं हटाए गए थे। अब त्योहार निपटने के बाद नाला टेपिंग का कार्य तेजी से शुरू कराने की कोशिश रहेगी और जो भी बाधाएं हैं, उन्हें हटाने की कार्रवाई आने वाले दिनों में शुरू की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved