• img-fluid

    इंदौर में अब लाल चंदन उगाने की तैयारी

  • April 09, 2024

    साउथ इंडिया की पुष्पा फिल्म देखकर वन विभाग को आया आइडिया ..

    5 हजार रुपए किलो मिलती है लाल चंदन की लकड़ी

    इंदौर। लाल चंदन (red sandalwood) की तस्करी पर बनी साउथ इंडिया यानी दक्षिण भारत की सुपर हिट फिल्म पुष्पा (Pushpa) देखकर इंदौर के वन अधिकारी ने दुर्लभ प्रजाति वाले लाल चंदन के पौधे उगाने की तैयारी शुरू कर दी है । चन्दन के पेड़ों की चोरी का गढ़ बन चुके इंदौर में वन विभाग ने लाल चंदन के पौधे बनाने की शुरुआत नवरतन बाग की नर्सरी से कर दी है।


    इंदौर डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी (Indore DFO Mahendra Singh Solanki) ने बताया कि लाल चंदन के पौधे तैयार करने के लिए शुरुआत में नागपुर से लाल चंदन के एक किलो बीज मंगाए थे। अब 10 किलो बीज और लाने की तैयारी हो चुकी है। जून-जुलाई की बारिश के पहले और 10 किलो बीज अंकुरित किए जाने की योजना है। सोलंकी ने बताया कि हमें पता है कि लाल चंदन वाले पौधे के लिए दक्षिण भारत की मिट्टी, हवा, पानी और जलवायु जरूरी है, मगर हम फिर भी इसे इंदौर में लगाने का संकल्प ले चुके हैं। शुरुआत हमने 1 किलो बीज से की है, मगर अभी तक इतने बीजों में जितने बीज अंकुरित होना थे, उम्मीद के मुताबिक उतने पौधे तैयार होते नजर नहीं आ रहे हैं, इसलिए हम नागपुर से 10 किलो बीज और मंगा रहे हैं।

    कई बीमारियों के लिए रामबाण है लाल चंदन
    लाल चंदन वैसे तो कई बीमारियों के लिए रामबाण है, मगर जो मरीज शुगर की बीमारी से पीडि़त होते हैं, उन्हें किसी कारणवश उनके शरीर में घाव यानी जख्म हो जाते हैं, वह जल्दी सूखते अथवा भरते नहीं है। उसके लिए लाल चंदन का लेप बहुत फायदा करता है। इसके अलावा पेट की नाभि और मस्तक पर लगाने से कई बीमारियो में बहुत असर करता है। लाल चंदन के अंदर पॉलीफेनोलिक यौगिक, ग्लाइकोसाइड, जरूरी तेल, फ्लेवोनोइड, टैनिन और फेनोलिक एसिड जैसे कई फाइटो केमिकल्स होते हैं। कुल मिलाकर लाल चंदन एक बेहद गुणकारी लकड़ी है, जिसके उपयोग से कई तरह के स्किन इंफेक्शन से छुटकारा पाया जा सकता है।

    सफेद चन्दन पेड़ की चोरी का गढ़ है इंदौर
    वन विभाग भले ही इंदौर में लाल चंदन के पेड़ उगाने की तैयारी में जुटा है, मगर इंदौर शहर सफेद चंदन तक के पेड़ों के लिए सुरक्षित नहीं है। पिछले कई सालों में चन्दन चोरों के गिरोह शहर से सफेद चंदन के पेड़ों का लगभग सफाया कर चुके हैं। इंदौर में चन्दन चोरों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि चन्दन लकड़ी के तस्कर इस शहर में जज यानी न्यायालय के न्यायाधीश, राज्य मंत्री , पुलिस के बड़े अधिकारियों के बंगलों के परिसर में घुसकर पूरा का पूरा पेड़ काटकर चुरा चुके हैं। इस तरह वह इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन को कई बार खुली चुनौती दे चुके हैं।

    Share:

    10 एकड़ की गजब लूट, पांच वारिसों को बेदखल कर कम्पनी के नाम कर डाली 100 करोड़ की जमीन, भूखंड काटकर 90 रजिस्ट्रियां भी करवा दी

    Tue Apr 9 , 2024
    शिकायत मिलने पर एसडीएम ने लगाई रोक, तहसीलदार ने किया बड़ा खेल, पंजीयन विभाग के अधिकारियों की भी रही मिलीभगत, एक उपपंजीयक को निलंबित कर बनाया बलि का बकरा इंदौर। जमीनी जादूगरों के शहर इंदौर (Indore) में एक से बढक़र एक खेल होते हैं। उसी कड़ी में एक 10 एकड़ की लूट का अजब और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved