img-fluid

अब चंद्रमा एक्सप्रेस की हो रही तैयारी; ट्रेन चलाएगा NASA

May 09, 2024

वाशिंगटन (Washington) ! पिछले कुछ वर्षों से चांद पर असंभव जैसे प्रोजेक्ट कामयाब (project successful) हुए हैं। इसरो (ISRO) ने चंद्रयान-3 की लैंडिग कराकर इसका सबसे ताजा उदाहरण पेश किया है। चांद पर पिछले कुछ सालों में तमाम देशों की दिलचस्पी भी बढ़ी है और सक्रियता भी। अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) चांद पर असंभव जैसा मिशन पूरा करने में लगा है। नासा अगर कामयाब हो गया तो चांद पर इंसानों की चहल-कदमी मुमकिन हो पाएगी। नासा चांद पर रेलवे लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। नासा का चंद्रमा एक्सप्रेस मिशन अभी कितना तक पहुंचा? जानते हैं।

अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा चंद्र एक्सप्रेस को मुमकिन करने में जुटी है। नासा का यह प्रोजेक्ट हालांकि अभी किसी साइंस फिक्शन जैसी फिल्म जैसा लगता है और यकीन मानिए कि अभी यह नामुमकिन जैसा भी है लेकिन, नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दशकों में वह ऐसा कर पाएगी। काल्पनिकता को वास्तविकता के चोले में आमादा नासा की टीम चांद पर रेलवे लाइन के लिए फंड भी जुटा रही है। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर यह संभव हो गया तो यह मानव जाति के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।


नासा की योजना क्या है
अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के बारे में बोलते हुए, नासा के वैज्ञानिक जॉन नेल्सन इसे विज्ञान का चमत्कार मानते हैं। उनके अनुसार, इस मिशन के साकार होने की कोई गारंटी नहीं है लेकिन, भविष्य में चांद पर रेल परियोजना किसी दिन एयरोस्पेस मिशन का हिस्सा बन सकती हैं। इस प्रोजेक्ट में चांद पर रेलवे लाइन बिछाने के अलावा मंगल ग्रह पर इंसानों और माल के ट्रांसफर के लिए अत्याधुनिक प्रणाली विकसित करना है। नासा की ये परियोजनाएं इनोवेटिव एडवांस्ड कॉन्सेप्ट्स (एनआईएसी) कार्यक्रम का हिस्सा हैं। इस तरह की कुल छह परियोजनाएं चल रही हैं।

नासा को प्रोजेक्ट पर कितना यकीन
वाशिंगटन में नासा के प्रमुख जॉन नेल्सन एनआईएसी कार्यक्रम के बारे में बताते हैं, “इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे हमारे साथी वैज्ञानिकों की नजर में कोई भी कार्य असंभव नहीं है और वे किसी भी कार्य को यह कहकर नहीं छोड़ देते कि नहीं हो पाएगा या असंभव कार्य है।

Share:

पिंक के साथ 25 आदर्श केन्द्र बनेंगे, 72 दिव्यांग भी करवाएंगे मतदान

Thu May 9 , 2024
100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन को लेकर दिशा-निर्देश जारी इंदौर। पिंक के साथ 25 आदर्श मतदान केन्द्र भी तैयार किए जा रहे हैं, जहां पर उत्सवी माहौल में मतदान की सुविधा दी जाएगी, साथ ही 72 दिव्यांगकर्मियों द्वारा भी मतदान कराया जाएगा, जिन्हें कल प्रशिक्षण भी दिया गया। इन दिव्यांगकर्मियों की ड्यूटी 9 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved