नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने दुनियाभर में फ्लीट्स फीचर की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत ट्वीट 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाएंगे। यह बिल्कुल स्नैपचैट और फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम की तरह है। इन स्वत: गायब होने वाले ट्वीट, फोटो और वीडियो को ही सम्मिलित रूप से फ्लीट्स नाम दिया गया है।
ट्वीट के ज्यादा सार्वजनिक और स्थायी होने से कुछ लोगों के लिए ट्वीट करना एक असहज करने वाला काम था, इसके अलावा लाइक करने और रिट्वीट करने का भी दबाव रहता है। लेकिन ट्वीट अब एक दिन बाद हट जाएंगे, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फ्लीट्स से लोगों को अपनी राय और भावनाएं व्यक्त करने में सहूलियत होगी।
ये Fleet users के होम टाइमलाइन के शीर्ष पर दिखेंगे। ये सेंडर्स प्रोफाइल में उपलब्ध होंगे। इस फीचर को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने भारत, ब्राजील, इटली, दक्षिण कोरिया और इटली में परीक्षण किया था।
फ्लीट्स फीचर के जरिए शेयर किए गए फोटो और वीडियो पर अन्य यूजर्स रिट्वीट नहीं कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स को लाइक और कमेंट करने का विकल्प भी नहीं मिलेगा। हालांकि यूजर्स मैसेज भेजकर शेयर किए गए फोटो और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved