• img-fluid

    अब मरीज चलते- फिरते खुद कर सकेंगे अपना खून साफ

  • December 10, 2021

    विदेशो की तरह अब इंदौर भी में नई मेडिकल तकनीक का इस्तेमाल
    4 घण्टे बेड पर लेटने की बजाय सारे कामकाज करते हुए मरीज खुद कर सकेगा डॉयलिसिस
    इंदौर ।  अब हर महीने डायलिसिस (dialysis) करवाने वाले जरूरतमंद मरीज, बिना डायलिसिस मशीन व बिना डाक्टर, बिना टेक्निशियन के स्वयं अपना खुद का डायलिसिस कर सकेंगे । मरीज को डायलिसिस करवाने के लिए न तो 4 घण्टे अस्पताल के बेड पर लेटना पड़ेगा, न ही अब मरीज का ब्लड यानी खून शरीर से निकलने व साफ करने के लिए डायलिसिस मशीन (dialysis machine) की जरूरत पड़ेगी। इतना ही नहीं सेल्फ डायलिसिस (self dialysis) के दौरान अब मरीज चलते-फिरते हुए अपने रोजमर्रा के सारे कामकाज कर सकेंगे।


    सेल्फ डायलिसिस (self dialysis) वाली इस मेडिकल तकनीक ( medical technology) का इस्तेमाल विदेशों में कई सालों से होता आ रहा है । इस तकनीक का इस्तेमाल अब सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (superspeciality hospital) के डायलिसिस सेंटर (dialysis center) द्वारा शुरू किया जा रहा है। डाक्टरों की भाषा में इसे पेरिटोनियल डायलिसिस कहते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाले मरीजों को हर हफ्ते अस्पताल जाकर भर्ती नहीं होना पड़ता, न ही उसे इसके लिए अतिरिक्त समय निकालना पड़ता है । वह स्वयं एक बार डाक्टर से इस तकनीक को समझकर खुद का ब्लड डायलिसिस करने लगता है।


    दो तरह से होता है डायलिसिस
    मरीजों को डायलिसिस (dialysis)  करवाने की जरूरत तब पड़ती जब उनकी किडनी प्रदूषित तत्वों को साफ करने की क्षमता खो देती है। अभी तक इंदौर सहित सारे देश मे जरूरतमंद मरीज का जिस तरह से डायलिसिस किया जाता है । इसे हिमो डायलिसिस कहते हैं। इस डायलिसिस (dialysis) के लिए मरीज के खून को उसके शरीर से निकाल कर मशीन से साफ करके फिर शरीर मे डाला जाता है। इस तकनीक का इस्तेमाल विदेशों में अंतिम विकल्प के बतौर किया जाता है। वहां पर मरीज का पहले पेरिटोनियल डायलिसिस (peritoneal dialysis) किया जाता है। इसे प्राकृतिक डायलिसिस भी कहते हैं। इसमें मरीज के खून को यानी ब्लड को शरीर से बाहर नही निकलना पड़ता, न मशीन के जरिये फिल्टर करना पड़ता है। इसके लिए मरीज के पेट मे ऑपरेशन के जरिये नाभी के नीचे छोटा सा छेद करके 6 इंची पतली नली डाल दी जाती है, जिसका आधा हिस्सा पेट के अंदर व आधा हिस्सा पेट के बाहर रहता है । पेट के बाहर नली के हिस्से में ढक्कन होता है। मरीज को मेडिकल स्टोर से दो बैग खरीदना होते है । एक बैग में एक विशेष प्रकार का 2 लीटर तरल रसायन होता है, जिसे फ्लूड कहते हैं, जो डिस्टिल वाटर की तरह काम करता है। इस फ्लूड पैकेट को दबा कर पेट के बाहर नली का ढक्कन खोल कर पेट के अंदर डाल दिया जाता है। इसके बाद यह फ्लूड पेट की आंतो के ऊपर मौजूद पेरिटोनियम सम्पर्क कर उसे 6 घण्टे में टॉक्सिन को साफ कर देता है । इसके बाद मरीज 6 घण्टे बाद दोबारा ढक्कन खोल कर पेट अंदर डाले गए फ्लूड को दूसरे बैग के जरिये पम्पिंग करके निकाल सकता है। इन 6 घण्टे के दौरान मरीज सभी तरह के काम कर सकता है।


    पेट की आंतों के ऊपर जमा रहता है पेरिटोनियम
    सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (superspeciality hospital)  के नेफ्रोलॉजिस्ट डाक्टर जय अरोरा ने बताया कि ईश्वर ने पेट के अंदर , लीवर , किडनी आमाशय सहित आंतरिक अंगों की सुरक्षा के लिए आंतों के ऊपर ऐसा सुरक्षा कवच तैयार किया है, जिसकी प्रतिरोधक शक्ति के चलते पेट के अंदरूनी अंगों की स्वयं साफ सफाई होती रहती है । मेडिकल की भाषा मे इसे पेरिटोनियम कहते है, जो आंतो के ऊपर एक प्राकृतिक लेयर की तरह मौजूद रहता है। इसी प्राकृतिक पेरिटोनियम का इस्तेमाल करते हुए ब्लड के सारे टॉक्सीन को बाहर निकाल कर एक मरीज लगभग 6 से 8 घण्टे में खुद अपना ब्लड साफ कर लेता है । यानी मरीज अपना डायलिसिस (dialysis)  खुद कर सकता है। सिर्फ एक बार अस्पताल आ कर मरीज को डाक्टर से इस तकनीक को समझना पड़ता है। इसके बाद मरीज खुद घर पर ऑफिस में कार में इस तकनीक का इस्तेमाल करना पड़ता है।


    पेरिटोनियल डायलिसिस के फायदे
    मरीज (patients) का खून यानी ब्लड बार बार शरीर से बाहर निकाला जाता है। इस वजह से ब्लड प्रेशर (blood pressure) की समस्या हो जाती है। मगर इस तकनीक के जरिये इसकी आशंका खत्म हो जाती है। अभी जो तकनीक इस्तेमाल की जाती है उसके कारण यूरिन की मात्रा कम होती चली जाती है, मगर इस तकनीक से शरीर मे प्राकृतिक तौर पर यूरिन उतना ही बना रहता है। मरीज को कोई दर्द नही होता। इन्हीं सब कारणों के चलते सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में पेरिटोनियल डायलिसिस तकनीक के इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है।

    Share:

    Vicky-Kaif ने दिखाई अपनी शादी की झलक, हीरे नीलम की अंगूठी बनी आकर्षण का केंद्र

    Fri Dec 10 , 2021
    बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and actress Katrina Kaif) गुरुवार को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए शादी के बंधन (wedding bands) में बंध गए है। शादी के बाद दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें भी साझा की और इसके साथ ही दोनों ने प्यार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved