नई दिल्ली: फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले यात्रियों की सबसे बड़ी शिकायत यह रहती है कि उन्हें चेक इन करने के लिए घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डिजी यात्रा ऐप (DigiYatra App) की सुविधा की शुरुआत की है. इस ऐप के जरिए यात्री आसानी से चेक इन डिजिटली कर सकते हैं.
इस ऐप की शुरुआत DGCA द्वारा 1 दिसंबर, 2022 को की गई थी. देश के कई एयरपोर्ट में यह डिजी यात्रा ऐप के जरिए चेक इन की सुविधा मिलती है. अब इस लिस्ट में कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport Kolkata) का नाम भी जुड़ गया है. एयरपोर्ट में अब डिजी यात्रा ऐप की शुरुआत कर दी गई है. इसके जरिए आप यात्री पेपरलेस तरीके से फ्लाइट के लिए बोर्डिंग कर सकते हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कही यह बात
डिजी यात्रा ऐप की सुविधा पर कोलकाता एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि इस सुविधा का मुख्य मकसद है कि इसके जरिए हम टिकट वेरिफिकेशन के समय को कम कर सकें. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और एयरपोर्ट पर बोर्डिंग की प्रक्रिया आसान होगी.
डिजी यात्रा ऐप के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन-
Digi Yatra ऐप से कैसे करें बोर्डिंग
एयरपोर्ट पहुंच कर आप सबसे पहले कोलकाता एयरपोर्ट के गेट नंबर 2B और 3A पर जाए. वहीं आप डिजी यात्रा ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद ऐप में अपना डिजी यात्रा ई-गेट पर अपना बोर्डिंग पास को फटाफट स्कैन करें. इसके बाद अपने चेहरे को कैमरे की तरफ दिखाकर स्कैन करें. आखिरी में सिस्टम आपके डेटा को स्कैन करके ई-गेट को खोल देगा.
किन एयरपोर्ट पर मिल रही डिजी यात्रा की सुविधा
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved