img-fluid

अब इस एयरपोर्ट पर नहीं करना होगा यात्रियों को घंटों का इंतजार! शुरू हुई डिजिटल चेक इन की सुविधा

April 02, 2023

नई दिल्ली: फ्लाइट से ट्रैवल करने वाले यात्रियों की सबसे बड़ी शिकायत यह रहती है कि उन्हें चेक इन करने के लिए घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने डिजी यात्रा ऐप (DigiYatra App) की सुविधा की शुरुआत की है. इस ऐप के जरिए यात्री आसानी से चेक इन डिजिटली कर सकते हैं.

इस ऐप की शुरुआत DGCA द्वारा 1 दिसंबर, 2022 को की गई थी. देश के कई एयरपोर्ट में यह डिजी यात्रा ऐप के जरिए चेक इन की सुविधा मिलती है. अब इस लिस्ट में कोलकाता का नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Netaji Subhash Chandra Bose International Airport Kolkata) का नाम भी जुड़ गया है. एयरपोर्ट में अब डिजी यात्रा ऐप की शुरुआत कर दी गई है. इसके जरिए आप यात्री पेपरलेस तरीके से फ्लाइट के लिए बोर्डिंग कर सकते हैं.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कही यह बात
डिजी यात्रा ऐप की सुविधा पर कोलकाता एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि इस सुविधा का मुख्य मकसद है कि इसके जरिए हम टिकट वेरिफिकेशन के समय को कम कर सकें. इससे यात्रियों के समय की बचत होगी और एयरपोर्ट पर बोर्डिंग की प्रक्रिया आसान होगी.


डिजी यात्रा ऐप के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन-

  • डिजी यात्रा ऐप को यूज करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या एप्पल आईफोन में इस ऐप को डाउनलोड करें.
  • इसके बाद ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
  • इसके बाद अपने एड्रेस का प्रूफ देने के लिए डिजिलॉकर से अपने आधार की जानकारी दर्ज करें.
  • आगे आपको सेल्फी के जरिए ऐप में अपनी तस्वीर जमा करनी होगी.
  • आगे यात्री और यात्रा से संबंधित सभी डिटेल्स जमा करनी होगी.
  • इसके बाद अपने बोर्डिंग पास को अपडेट करना होगा.
  • आखिरी में अपने डिजिटल बोर्डिंग पास को एयरपोर्ट के साथ आसानी से शेयर कर दें.

Digi Yatra ऐप से कैसे करें बोर्डिंग
एयरपोर्ट पहुंच कर आप सबसे पहले कोलकाता एयरपोर्ट के गेट नंबर 2B और 3A पर जाए. वहीं आप डिजी यात्रा ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद ऐप में अपना डिजी यात्रा ई-गेट पर अपना बोर्डिंग पास को फटाफट स्कैन करें. इसके बाद अपने चेहरे को कैमरे की तरफ दिखाकर स्कैन करें. आखिरी में सिस्टम आपके डेटा को स्कैन करके ई-गेट को खोल देगा.

किन एयरपोर्ट पर मिल रही डिजी यात्रा की सुविधा

  1. दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
  2. वाराणसी का लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट
  3. बेंगलुरु का केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

Share:

पत्थर गिरने के कारण यातायात ठप हो गया जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर

Sun Apr 2 , 2023
श्रीनगर । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर (On Jammu-Srinagar National Highway) पंथियाल में (In Panthiyal) पहाड़ों से (From Mountains) पत्थर गिरने के कारण (Due to Stone Pelting) यातायात ठप हो गया (Traffic Stalled) । अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। जम्मू और कश्मीर यातायात पुलिस ने कहा, पंथियाल में रुक-रुक कर पत्थर गिरने के कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved