img-fluid

अब पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में काम कर सकेंगे – बॉम्बे हाईकोर्ट

October 22, 2023


मुम्बई । अब पाकिस्तानी कलाकार (Now Pakistani Artists) भारतीय फिल्मों और वेबसीरीज में (In Indian Films and Webseries) काम कर सकेंगे (Will be Able to Work) । बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगाने से साफ इनकार कर दिया। गौरतलब है कि साल 2016 में उरी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया गया था ।

दरअसल मंगलवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में एक सिनेवर्कर की पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर बैन लगाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिक पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने अपनी पेटिशन में भारतीय सितारों के पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम ना करने की अपील की थी। हालांकि इस सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने जो फैसला सुनाया, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। बॉम्बे हाईकोर्ट में इस याचिका की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुनील बी शुक्रे और न्यायमूर्ति फिरदोश पी पूनीवाला ने याचिका को खारिज कर दिया और साथ ही कहा कि याचिका में योग्यता नहीं है और उन्होंने पाया कि भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है।

लाइव लॉ ने कोर्ट के हवाले से कहा कि अगर ऐसी याचिका पर कानून द्वारा विचार किया गया तो यह सरकार द्वारा उठाए गए नए सकारात्मक कदम को कमजोर कर देगा। ज्ञातव्य है कि लंबे समय के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत की धरती पर कदम रखा है, क्योंकि आईसीसी विश्वकप भारत में हो रहा है। और शांति को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां, राष्ट्रीय सीमाओं को पार करती हैं और राष्ट्रों के भीतर और बीच एकता और सद्भाव में योगदान करती हैं। इसी के साथ बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगाने से साफ इनकार कर दिया।

ऐसे में अब कोर्ट के फैसले यह कहा जा सकता है कि पाकिस्तानी कलाकार अब भारत में काम कर सकते हैं। जानकारी के लिए पाठकों को बता दें कि माहिरा खान शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आई थीं तो वहीं फवाद खान सोनम कपूर के साथ खूबसूरत में और करण जौहर की दो फिल्मों कपूर एंड संस और ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और ऋषि कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं।

Share:

भाजपा की पांचवी लिस्ट के बाद बवाल! सिंधिया की गाड़ी के आगे लेटकर जताया विरोध

Sun Oct 22 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर भाजपा द्वारा जारी पांचवी लिस्ट के बाद बवाल मच गया है। बता दें कि भाजपा ने पांचवीं लिस्ट (BJP fifth list) में ग्वालियर की पूर्व विधानसभा से पूर्व मंत्री माया सिंह (Former minister Maya Singh) को टिकट दिया है। जबकि भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved