img-fluid

अब Pakistan सेना प्रमुख ने कहा-भारत और पाकिस्‍तान के लिए सब कुछ भूलकर आगे बढ़ने का समय

March 19, 2021

इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Pakistan army chief General Qamar Javed Bajwa) ने कहा है कि यह भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के लिए ”अतीत को भूलने और आगे बढ़ने” (forget the past and move forward ) का समय है. उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति से दक्षिण और मध्य एशिया (South and Central Asia) में विकास की संभावनाओं को ” खोलने” में मदद मिलेगी. जनरल बाजवा ने यहां इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता (Islamabad security ) को संबोधित करते हुए कहा कि विवादों के कारण क्षेत्रीय शांति और विकास की संभावना अनसुलझे मुद्दों के कारण हमेशा बंधक रही है. उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि यह समय अतीत को भूलने और आगे बढ़ने का है.”



गौरतलब है कि भारत ने पिछले महीने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ आतंक, बैर और हिंसा मुक्त माहौल के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध की आकांक्षा करता है. भारत ने कहा था कि इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है कि वह आतंकवाद और शत्रुता मुक्त माहौल तैयार करे.

जनरल बाजवा ने कहा, ”हमारे पड़ोसी को विशेष रूप से कश्मीर में एक अनुकूल वातावरण बनाना होगा.” उन्होंने कहा, ”इनमें सबसे अहम मुद्दा कश्मीर का है. यह समझना महत्वपूर्ण है कि शांतिपूर्ण तरीकों के माध्यम से कश्मीर विवाद के समाधान के बिना इस क्षेत्र में शांति की कोई भी पहल सफल नहीं हो सकती है.”

जनरल बाजवा के बयान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने इसी स्थान पर यही बयान दिया था. खान ने बुधवार को कहा था कि उनके मुल्क के साथ शांति रखने पर भारत को आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा था कि इससे भारत को पाकिस्तानी भू-भाग के रास्ते संसाधन बहुल मध्य एशिया में सीधे पहुंचने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा था, ”भारत को पहला कदम उठाना होगा. वे जब तक ऐसा नहीं करेंगे, हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं.” जनरल बाजवा ने कहा कि पूर्व और पश्चिम एशिया के बीच संपर्क सुनिश्चित करके ”दक्षिण और मध्य एशिया की क्षमता को खोलने के लिए” भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का माहौल होना बहुत आवश्यक है.

Share:

Xiaomi का नया स्‍मार्ट Steam oven शानदार फीचर्स के साथ किया लांच, जानें कीमत

Fri Mar 19 , 2021
इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपना लेटेस्‍ट Mijia लाइनअप में नया स्मार्ट स्टीम ओवन (Smart Steam Oven) लॉन्च किया है। नया प्रोडक्ट क्राउडफंडिंग के तहत चीन के Mi Mall पर उपलब्ध है। Mijia Smart Steam Oven 12L कैपेसिटी में आता है और इसमें 5ml स्टीम-बेकिंग सिस्टम है। नया ओवन स्टीम तकनीक के साथ कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved