टीमों के आने के पहले खस्ताहाल सडक़ों को संवारने का काम
इन्दौर। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीमों के चलते निगम अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा हुआ है। इसी के चलते शहरभर की खस्ताहाल सडक़ों को संवारने के काम भी शुरू कर दिए गए हैं। कई प्रमुख मार्गों से लेकर क्षेत्रों में रातोरात सडक़ों के डामरीकरण के कार्य भी शुरू करा दिए गए हैं। एक सप्ताह में यह कार्य पूरे करने के टारगेट दिए गए हैं।
नगर निगम की टीम इन दिनों अलर्ट है और सुबह से नदी-नालों की सफाई से लेकर वार्डों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नियंत्रणकर्ता अधिकारियों से लेकर झोनल अधिकारियों और बड़े अधिकारियों की टीमें रोज सुबह से लेकर देर रात तक अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण में जुटी हैं। शहर के कई इलाकों में खस्ताहाल सडक़ों को सुधारने के काम शुरू किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक प्रमुख मार्गों से लेकर वार्डों में खस्ताहाल सडक़ों पर डामरीकरण किया जा रहा है। इनमें कई वे इलाके भी शामिल हैं, जहां डामर की सडक़ें बनी हुई हैं, जिनमें ट्रैफिक बाधित होने के चलते निगम द्वारा रात में सडक़ों के पैचवर्क से लेकर उन्हें सुधारने के कार्य शुरू कराए गए हैं। यह कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश ठेकेदारों को दिए गए हैं। झोनलों के सहायक यंत्रियों को डामरीकरण और पैचवर्क के कार्यों की मॉनीटरिंग करने को कहा गया है, ताकि वहां गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा हो सके। कल रात भी शहर के मध्य क्षेत्र में कई जगह डामर की सडक़ों को संवारने का काम चलता रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved