img-fluid

अब Youtube के साथ चला सकेंगे दूसरे एप्स, सिर्फ ये लोग ही कर सकेंगे इस्तेमाल

August 28, 2021

नई दिल्ली: यह कहना गलत नहीं होगा कि यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी और प्रचलित वीडियो स्ट्रीमिंग एप है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, सब यूट्यूब चलाना जानते हैं और यूट्यूब सभी की पसंद के हिसाब से वीडियो देता है.

हालांकि इस एप के कुछ फीचर्स यूजर्स के लिए असुविधा भी पैदा करते हैं. इस एप का बैकग्राउन्ड में न चल पाना एक ऐसा फीचर है. हम आपके लिए इसी से जुड़ी एक खुशखबरी लेकर आए हैं. यूट्यूब के नए फीचर से कुछ यूजर्स की यह शिकायत दूर हो जाएगी.

क्या है यह नया फीचर
यूट्यूब ने नये फीचर के तहत अपने एप पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को जारी कर दिया है. भारत में भी यह मोड आ गया है. इस मोड से यूजर यूट्यूब पर वीडियोज को मिनी प्लेयर में चला सकेंगे और फिर अपने फोन पर दूसरे एप्स को यूट्यूब के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे. इसकी पुष्टि कंपनी ने गैजेट्स 360 को दी है.

किसे मिलेगा यूट्यूब का पिक्चर-इन-पिक्चर मोड
यूट्यूब के इस शानदार फीचर के प्रयोग करने के लिए आपको दो शर्तों पर खरा उतरना होगा. एक, आपके पास यूट्यूब प्रीमियम का सब्स्क्रिप्शन होन आवश्यक है और दूसरा यह, कि आप iOS यानी एप्पल यूजर होने चाहिए. अगर इनमें से एक भी शर्त को आप पूरा नहीं करते हैं तो आप इस फीचर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.


जैसा कि जून में कंपनी ने घोषित किया था, इस पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को यूट्यूब प्रीमियम यूजर्स की टेस्टिंग के लिए विश्व भर में रोल-आउट किया जा चुका है. आपको बता दें कि यह टेस्टिंग राउन्ड 31 अक्टूबर तक चलेगा.

iOS यूजर कैसे करें इस मोड का इस्तेमाल
यूट्यूब के इस मोड को इस्तेमाल करने के लिए अपकों यूट्यूब के टेस्टिंग राउन्ड का हिस्सा बनना पड़ेगा. फॉलो कीजिए इन सरल स्टेप्स को, और Pip मोड का मजा उठाइए…

  • अपने वेब ब्राउजर पर अपने यूट्यूब प्रीमियम के अकाउंट में साइन-इन करें
  • फिर www.youtube.com/new पर जाएं
  • ‘picture-in-picture on iOS’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • इसके अंदर आपको ‘try it out’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर जाएं
  • जैसे ही टेस्टिंग के लिए साइन-अप की प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो अपने फोन की यूट्यूब एप को खोलें
  • उस पर अपनी मनपसंग वीडियो चलाएं और iPhone के होम बटन को दबाएं
  • PiP मोड चल जाएगा.

Share:

शीतला सप्तमी: स्वास्थ्य और स्वच्छता की देवी है मां शीतला, इस तरह करें पूजा, रोग हो जाएंगे दूर

Sat Aug 28 , 2021
शीतला माता को स्वास्थ्य और स्वच्छता की देवी माना जाता है। माता शीतला को रोगों से बचाने वाली देवी कहा गया है। हिंदू धर्म के अनुसार भाद्रपद मास (Bhadrapada month) के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को माता शीतला का व्रत रखते हैं। इसे शीतला सप्तमी व्रत कहते हैं। हिंदी पंचांग के अनुसार, शीतला सप्तमी(Sheetala […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved