उज्जैन। बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए मंदिर समिति ने आज से महाकाल मंदिर में ऑफलाइन दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है। केवल ऑनलाइन बुकिंग वालों को ही गाइडलाइन के अनुसार दर्शन कराए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। महाकाल मंदिर में अभी भी बड़ी संख्या में बाहर के लोग दर्शन करने आ रहे थे। इसे देखते हुए मंदिर समिति ने आज से दर्शन की ऑफलाइन व्यवस्था बंद कर दी है और सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है।
आज से केवल ऑनलाइन बुकिंग करा चुके श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही किसी भी श्रद्धालु को गर्भ गृह और नंदीहाल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। सभी को सावधानी के साथ सामान्य दर्शनार्थियों की तरह दर्शन कराए जा रहा है। इसके साथ ही सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को परिसर में प्रवेश कराया जा रहा है। प्रवेश केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है जो वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट या फिर नेगेटिव कोरोना जाँच रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं। परिसर में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस रखना अनिवार्य कर दिया गया है और ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved