इंदौर। व्यापारिक क्षेत्रों (business areas) के साथ-साथ अब 56 दुकान (56 shops) और सराफा चाट-चौपाटी (bullion chaat-chaupati) में भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) की अनिवार्यता की जा रही है। यहां आने वाले लोगों से दूसरे डोज (second dose) के बारे में जानकारी ली जाएगी और अगर उसने डोज नहीं लगवाया है तो यहीं चल रहे सेंटर पर डोल लगवाया जाएगा। उसके बाद ही इंट्री दी जाएगी।
56 दुकान एसोसिएशन (56 shop association) के अध्यक्ष गुंजन शर्मा और सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गुप्ता ने कहा कि दोनों ही बाजारों में वैक्सीन लगवाने वालों को ही इंट्री दी जाएगी। जो भी यहां आएगा, उससे कोविड (covid) के सेकंड डोज (second dose) के बारे में पूछा जाएगा और अगर उसने नहीं लगवाया है तो यहीं बने सेंटर पर डोज लगवाने के लिए कहा जाएगा। वहीं एक वैन भी यहां खड़ी है, जिसमें टीके लगाए जा रहे हैं। ऐसी ही व्यवस्था सराफा की चाट-चौपाटी पर भी की जाएगी। फिलहाल यहां दुकानों पर छोटे-छोटे फ्लैक्स लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके पहले यहां ज्वेलरी बनाने का काम करने वाले बंगाली कारीगरों को टीका (vaccine) लगाने की शुरुआत की जाएगी। जो बच गए हैं, उन्हें हाथोहाथ टीका (vaccine) लगवाया जाएगा, उसके बाद ही काम करने दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved