img-fluid

अब शहर में बस 39 हजार बच्चों को टीके लगना बाकी

January 09, 2022

1 लाख 54 हजार 980 बच्चों को लगा वैक्सीन

इन्दौरशुरुआती तीन दिनों में 15 से 18 साल वाले बच्चों (children ) में वैक्सीन (Vaccine ) लगवाने का उत्साह या जो जोश उफान पर था वो तीन दिनों में ठंडा पड़ता दिख रहा है। हालांकि स्कूली बच्चों (children ) को टीका (Vaccination) लगाने संबंधित अभियान (Campaign ) ने 6 दिनों में करीब 75 प्रतिशत से ज्यादा का टारगेट (target ) पूरा कर लिया है, मगर शुरुआती तीन दिनों के बाद वाले तीन दिनों में 6 से 8 जनवरी तक टीका (Vaccination) लगवाने वाले बच्चों का आंकड़ा हर दिन बड़ी तेजी से घटता जा रहा है। 


3 से 8 जनवरी तक वैक्सीन (Vaccine ) लगवाने वाले स्कूली बच्चों की संख्या 1 लाख 54 हजार 980 तक पहुंच चुकी है। दिए गए लक्ष्य के हिसाब से अभी भी 39 हजार 327 बच्चों (children ) को टीका (Vaccination) लगना बाकी है। जिला प्रशासन ने 10 तारीख तक 1 लाख 94 हजार 307 बच्चों (children ) को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है। 3 जनवरी से 5 जनवरी तक वैक्सीन (Vaccine ) लगवाने वाले बच्चों (children ) की हर दिन संख्या 25 से लेकर 50 हजार से भी ज्यादा थी, मगर इन तीन दिनों के बाद अगले तीन दिनों, यानी 6 से 8 जनवरी तक टीका (Vaccination) लगवाने वाले स्कूली बच्चों (children ) की संख्या लगभग 6 हजार पर पहुंच गई है। इससे साबित होता है कि जो उत्साह अभियान (Campaign ) की शुरुआत में था, वह अगले तीन दिनों में बहुत ठंडा पड़ गया है।

सोमवार से शनिवार तक इतने बच्चे को लग चुके वैक्सीन के टीके
3 जनवरी – 53 हजार 78
4 जनवरी -47 हजार 554
5 जनवरी -25 हजार 460
6 जनवरी -14 हजार 960
7 जनवरी – 8 हजार 532
8 जनवरी – 6 हजार 260
अगले 2 दिन में टारगेट तय करना है

अभी तक 1 लाख 54 हजार 980 बच्चों को टीका लग चुका है। 1 लाख 94 हजार 307 बच्चों ( children ) को वैक्सीन ( Vaccine ) लगाने का टारगेट तय किया गया था। इनमें से 39 हजार 327 बच्चों को टीके लगाने का टारगेट बाकी है। इस लक्ष्य को अगले 2 दिनों में हासिल करना है। संभवत: 10 जनवरी तक यह टारगेट पूरा कर लिया जाएगा।
तरुण गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, इंदौर

Share:

Farhan Akhtar ने इस फिल्म के लिए 11 रुपये में किया था काम, मां ने इस वजह से दी थी घर से निकालने की धमकी

Sun Jan 9 , 2022
डेस्क। फरहान अख्तर बॉलीवुड में टैलेंट का पावरहाउस हैं। एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, गायक से लेकर एक टेलीविजन होस्ट तक हर रोल को फरहान अख्तर ने बखूबी निभाया है। बॉलीवुड के मशहूर लेखक व कवि जावेद अख्तर और अभिनेत्री हनी ईरानी के बेटे फरहान अख्तर ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved