1 लाख 54 हजार 980 बच्चों को लगा वैक्सीन
इन्दौर। शुरुआती तीन दिनों में 15 से 18 साल वाले बच्चों (children ) में वैक्सीन (Vaccine ) लगवाने का उत्साह या जो जोश उफान पर था वो तीन दिनों में ठंडा पड़ता दिख रहा है। हालांकि स्कूली बच्चों (children ) को टीका (Vaccination) लगाने संबंधित अभियान (Campaign ) ने 6 दिनों में करीब 75 प्रतिशत से ज्यादा का टारगेट (target ) पूरा कर लिया है, मगर शुरुआती तीन दिनों के बाद वाले तीन दिनों में 6 से 8 जनवरी तक टीका (Vaccination) लगवाने वाले बच्चों का आंकड़ा हर दिन बड़ी तेजी से घटता जा रहा है।
3 से 8 जनवरी तक वैक्सीन (Vaccine ) लगवाने वाले स्कूली बच्चों की संख्या 1 लाख 54 हजार 980 तक पहुंच चुकी है। दिए गए लक्ष्य के हिसाब से अभी भी 39 हजार 327 बच्चों (children ) को टीका (Vaccination) लगना बाकी है। जिला प्रशासन ने 10 तारीख तक 1 लाख 94 हजार 307 बच्चों (children ) को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया है। 3 जनवरी से 5 जनवरी तक वैक्सीन (Vaccine ) लगवाने वाले बच्चों (children ) की हर दिन संख्या 25 से लेकर 50 हजार से भी ज्यादा थी, मगर इन तीन दिनों के बाद अगले तीन दिनों, यानी 6 से 8 जनवरी तक टीका (Vaccination) लगवाने वाले स्कूली बच्चों (children ) की संख्या लगभग 6 हजार पर पहुंच गई है। इससे साबित होता है कि जो उत्साह अभियान (Campaign ) की शुरुआत में था, वह अगले तीन दिनों में बहुत ठंडा पड़ गया है।
सोमवार से शनिवार तक इतने बच्चे को लग चुके वैक्सीन के टीके
3 जनवरी – 53 हजार 78
4 जनवरी -47 हजार 554
5 जनवरी -25 हजार 460
6 जनवरी -14 हजार 960
7 जनवरी – 8 हजार 532
8 जनवरी – 6 हजार 260
अगले 2 दिन में टारगेट तय करना है
अभी तक 1 लाख 54 हजार 980 बच्चों को टीका लग चुका है। 1 लाख 94 हजार 307 बच्चों ( children ) को वैक्सीन ( Vaccine ) लगाने का टारगेट तय किया गया था। इनमें से 39 हजार 327 बच्चों को टीके लगाने का टारगेट बाकी है। इस लक्ष्य को अगले 2 दिनों में हासिल करना है। संभवत: 10 जनवरी तक यह टारगेट पूरा कर लिया जाएगा।
तरुण गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, इंदौर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved