img-fluid

इन्दौर में अब सिर्फ 141 एक्टिव मरीज

June 27, 2021

अब तक 1 लाख 52 हजार से ज्यादा हो चुके हंै पॉजिटिव, नए सिर्फ 7 ही आए
इंदौर।  कोरोना (Corona) से मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं। अब सिर्फ 141 मरीज ही जिले में उपचाररत हंै। कल भी 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में ढील देने के बाद शहर में लगातार गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। अब संडे को भी सभी दुकानेें, होटल व रेस्टोरेंट खुले रह सकेंगे। ऐसे में काफी महीनों बाद रविवार को भी सडक़ों पर चहल-पहल दिखेगी। दुकानें भी खुलेंगी, खाऊ ठीये भी आबाद रहेंगे। मेडिकल बुलेटिन ( medical bulletin) के अनुसार कल 7 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कुल 9375 लोगों के सैंपल लिए गए थे। अब तक 17 लाख 25 हजार 859 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 52 हजार 821 लोग पॉजिटिव मिल चुके हंै। 1 लाख 51 हजार 290 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हंै। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से जिले में 1390 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (corona delta plus variant) को देखते हुए अब भी लगातार सैंपलिंग (sampling) बड़ी संख्या में की जा रही है। जो भी पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं, उन्हें कोविड केयर सेंटर भी भर्ती किया जा रहा है, ताकि वे अन्य लोगों को संक्रमित न कर सकंे। डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज भोपाल, उज्जैन और शिवपुरी में मिले थे। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को सचेत रहने को भी कहा है।


ब्लैक फंगस… हालत बेहतर. … सर्जरी जल्दी होने से खाली होने लगे एमवाय अस्पताल के बेड
शहर में ब्लैक फंगस (Black fungus) के मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। पहले जहां एमवाय अस्पताल में साढ़े तीन सौ मरीज भर्ती थे, वह अब घटकर 205 ही रह गए हैं। अब मरीजों को सर्जरी और एंडोस्कोपी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। एक-दो दिन में ही सर्जरी हो रही है, जिसके कारण लगातार बड़ी संख्या में मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है।
शहर में अब भी सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस (Black fungus) के मरीज एमवाय अस्पताल (my hospital) में हंै। यहां चौथी, पांचवीं, छठी मंजिल पर ब्लैक फंगस (Black fungus) के ही मरीज भर्ती किए गए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे यहां के बेड खाली हो रहे हैं। कल भी 25 मरीज ठीक होकर घर रवाना हुए, जबकि चार मरीज ही भर्ती हुए। अब कुल 205 मरीज यहां इलाज करा रहे हैं, जिनमें 172 पोस्ट कोविड के हैं। 33 मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोई कोविड हिस्ट्री नहीं है। कल 16 मरीजों की सर्जरी हुई। नाक, कान, गले व मुंह में फंसे फंगस को सर्जरी कर निकाला जा रहा है। अब तक 648 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है तो कल 45 मरीजों की एंडोस्कोपी की गई। अब तक 410 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कल भी मरीजों को ब्लैक फंगस (Black fungus) के इलाज में लगने वाले 2507 इंजेक्शन दिए गए। ब्लैक फंगस (Black fungus) के इंजेक्शन भी अब आसानी से उपलब्ध होने लगे हैं। जिन इंजेक्शनों की कमी के चलते लोग परेशानी में आए थे वे अब इंदौर में ही बनने लगे हैं, जिससे मरीजों को काफी सुविधा हो गई।

Share:

INDORE : डिवाइडर में घुसे कार सवार, एक की मौत, दो गंभीर

Sun Jun 27 , 2021
दुर्घटनाएं भी अनलॉक हुईं… एबी रोड पर भीषण सडक़ हादसा… इंदौर। देर रात कार सवार चार युवक सडक़ हादसे ( road accident) का शिकार हो गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए। एक युवक साथियों को कार में फंसा छोडक़र भाग गया। आशंका है कि युवक नशे में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved