• img-fluid

    अब ऑन स्पॉट मिलेगी भुगतान की रसीद

  • February 09, 2021

    • अब बिजली बिल जमा करना हुआ आसान, कैश काउंटर के बाहर खड़ा होने से मिली मुक्ति
    • शहर के 1.60 लाख उपभोक्ता अब भी कैश काउंटरों पर जामा करते हैं बिजली बिल

    भोपाल। भोपाल वासियों के लिए खुशखबरी है। अब लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब आप घर बैठे ही बिजली बिल जमा कर सकते हैं। यह व्यवस्था अप्रैल महीने से लागू हो जाएगी। दरअसल, अप्रैल के अंत से बिजली बिल की रीडिंग लेने वाला मीटर रीडर के हाथों में पीओएस मशीन भी होगी। यदि आप चाहें तो बिजली बिल लेने के साथ ही मीटर रिडर को ही पैसे दे सकते हैं। खास बात यह है कि आप डेबिट कार्ड के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं। वहीं, बिजली बिल पेमेंट करने के बाद ऑन स्पॉट तुरंत भुगतान की रसीद भी मिल जाएगी। कहा जा रहा है कि यह सुविधा शुरू होने के बाद शहर में बिजली कंपनी के कैश काउंटर बंद हो जाएंगे। दरअसल, ऊर्जा विभाग ने इस सिस्टम के बदलाव की तैयारी का मन बना लिया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने विभागीय अधिकारियों को इस बारे में निर्देश भी दे दिए हैं। विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे का कहना है कि पूर्व क्षेत्र में यह सुविधा शुरू की जा चुकी है। वहीं, मध्य क्षेत्र के भोपाल और ग्वालियर रीजन में यह अप्रैल में शुरू की जाएगी। इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल जामा करने के लिए दफ्तरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बता दें शहर के 4.50 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं में से 1.60 लाख उपभोक्ता अब भी कैश काउंटरों पर पहुंचकर बिजली बिल जामा करते हैं।

    Share:

    नींद आनें की समस्‍या से हैं परेंशान तो यह उपाय होंगे फायदेमंद

    Tue Feb 9 , 2021
    आज की तनावपूर्ण जिंदगी (stressful life) में कई प्रकार की समस्‍याओं (problems) का सामना करना पड़ता है व्‍यक्ति को इतनी प्रकारी की टेंशन (Tension) रहती है कि बिस्तर पर जाने के बाद भी कई घंटों तक नींद नहीं (no sleep) आती और आप बिस्तर पर करवट बदलते रहते हैं। अच्छी और गहरी नींद (Good Sleep) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved