img-fluid

पुष्य नक्षत्र पर अब इंदौर के सरकारी अस्पतालों में पिलाएंगे स्वर्णप्राश

July 18, 2024

  • सम्भाग आयुक्त की पहल पर अब लोकमान्य नगर और राऊ के अलावा अब हर
  • 6 माह से लेकर 12 साल के बच्चों को 15 एमएल का डोज पिलाया जाता है

इंदौर। हर पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra) पर स्वर्णप्राश (Swarnaprash) दवा जो अभी तक सिर्फ लोकमान्य नगर (Lokmanya Nagar) और राऊ (Rau) के आयुर्वेदिक अस्पतालों (Ayurvedic Hospitals) में ही पिलाई जाती थी अब यह दवा सम्भाग आयुक्त की पहल पर शहर के कई सरकारी अस्पतालों में भी पिलाई जायगी।



इंदौर में 6 माह से 12 साल के बच्चो में इम्युनिटी पावर सहित शरीर का विकास और स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए हर पुष्यनक्षत्र पर लोकमान्य नगर और राऊ के आयुर्वेदिक अस्पतालों में ही स्वर्ण प्राश दवाई का लगभग 15 प्रतिशत एम एल का डोज पिलाया जाता है। मगर अब सम्भाग आयुक्त डीके सिंह के निर्देश पर शहर के अन्य अस्पतालों में भी यह दवा पिलाई जायगी। यंहा इन अस्पतालों में पिलाई जायगी यह दवा सम्भाग आयुक्त के निर्देश पर अब शहर के इन सरकारी अस्पतालों में भी पुष्य नक्षत्र में स्वर्ण प्राश दवा का डोज पिलाया जायगा ।

खजराना आयुर्वेदिक औषधालय, परदेशीपुरा आयुर्वेदिक औषधालय, मांगलिया आयुर्वेदिक जिला औषधालय, छोटा बांगड़दा आयुर्वेदिक औषधालय, जिला अस्पताल,(धार रोड़), टिगरिया बादशाह आयुर्वेदिक औषधालय स्वर्णप्राश में यह आयुर्वेदिक ओषधियाँ होती है। अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि स्वर्णप्राश दवा का डोज हर बच्चे को लेना चाहिए इस आयुर्वेदिक दवा में स्वर्ण भस्म, वचा, शंखपुष्पी, ब्राह्मी, मुलेठी, शतावरी, गुडूची, अश्वगंधा, स्वर्णमाक्षिक, अभ्रक भस्म, मंडूर भस्म, गौघृत और शहद जैसे महत्वपूर्ण घटक और द्रव्य शामिल होते हैं।

Share:

इंदौर के कीर्तिमान की बधाई दी अंबानी ने तो अनंत ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया

Thu Jul 18 , 2024
अंबानी परिवार के विवाह समारोह में पहुंचे विजयवर्गीय इंदौर। जब दुनिया का सबसे अमीर आदमी इतना सहज,सरल और संस्कारी हो तो मुट्ठीभर दौलत का गुमान करने वाले लोगों की क्या बिसात… अंबानी परिवार के विवाह समारोह में पहुंचे प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को हरियाली का खिताब हासिल करने पर जहां मुकेश अंबानी ने बधाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved