• img-fluid

    अब मप्र के सरकारी स्कूलों में भी नर्सरी कक्षाएं शुरू

  • July 11, 2022

    पहले चरण में पांच जिलों के डेढ़ हजार स्कूल होंगे शामिल, चॉकलेट, बिस्किट भी मिलेंगे

    भोपाल। मप्र के पांच जिलों भोपाल, सीहोर, छिंदवाड़ा, सागर और शहडोल (Bhopal, Sehore, Chhindwara, Sagar and Shahdol) के करीब डेढ़ हजार सरकारी स्कूलों में इस साल से नर्सरी कक्षा में प्रवेश की शुरुआत की गई है।


    बच्चों को फ्री दाखिले के साथ कॉपी-किताब मुफ्त में मिलेगी। उन्हें टॉफी-बिस्किट के अलावा अन्य अल्पाहार भी दिया जाएगा। स्कूल चार घंटे का होगा। चार साल की उम्र पूरी होने पर केजी 1 और पांच साल में कक्षा केजी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्री प्रायमरी का कांसेप्ट सामने आया है। मप्र के सभी सरकारी स्कूलों में अगले शिक्षा सत्र से योजना का विस्तार किया जाएगा। उधर, केंद्रीय विद्यालय संगठन भी अगले सत्र से अपने स्कूलों में प्री प्रायमरी की कक्षाएं शुरू करेगा। पृथक से एक विंग होगी। मप्र में प्रयोग के तौर पर शुरू की गई कक्षाओं में बच्चों के साथ सीधे संवाद की व्यवस्था है। उनके साथ प्रकृति और भू सम्पदा से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। विषय वस्तु एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम विशेषज्ञों के तैयार की गई है। अब तक नर्सरी में प्रवेश की व्यवस्था सिर्फ निजी स्कूलों में ही थी, जबकि सरकारी स्कूल में कक्षा पहली से प्रवेश दिया जाता था।

     

    Share:

    ईद की छुट्टी पर तिंछाफाल गया युवक डूबा, रेस्क्यू जारी

    Mon Jul 11 , 2022
    इंदौर।  ईद (Eid) की छुट्टी पर दोस्तों के साथ तिंछापाल (Tinchafal) गया एक छात्र कुंड (Kund)में डूब गया। उसकी तलाश में रेस्क्यू (Rescue) किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही युवक डूबा तो पुलिस और ग्रामीण गोताखोरों (Rural divers) के साथ उसकी तलाश में पहुंचे। रात होने के कारण कल रेस्क्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved