नई दिल्ली: पेटीएम के लिए यूपीआई पेमेंट करना अब और भी आसान हो गया है. अब आप बिना इंटरनेट के भी भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई लाइट फीचर लॉन्च किया है. अभी तक यह सेलेक्टेड बैंकों के साथ ही सपोर्ट करता है. इन बैंकों की लिस्ट में अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) का भी नाम जुड़ गया है. अब आप यूपीआई लाइट के साथ तेजी से पेमेंट कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट फीचर की मदद से पेमेंट करना तो आसान होगा ही साथ में बार-बार पेमेंट फेल होने की प्रॉब्लम से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा. आसान लेनदेन के लिए यूजर्स अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक सेविंग्स अकाउंट से लिंक्ड यूपीआई के इस नए फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं. इसके जरिए 200 रुपये तक के भुगतान के लिए आपको किसी पिन की जरूरत नहीं होती है.
छोटे-छोटे पेमेंट करने में होगी आसानी
यूपीआई लाइट सुविधा को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने हाल में शुरू किया है. इसे सबसे पहले पेटीएम ऐप पर लॉन्च किया गया था. यूपीआई लाइट की मदद से यूज़र्स को छोटे छोटे-छोटे पेमेंट करने में आसानी होगी. इसमें हर दिन ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है. यानी आप यूपीआई लाइट की मदद से दिन में कई सारे छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसमें एक बार में अधिकतम 2 हजार रुपये एड कर सकते हैं. इस तरह आप एक दिन में आप 2 बार पैसे एड कर सकते हैं जिससे आपकी राशि 4 हजार रुपये तक हो जाती है.
एसएमएस से मिलेगी डेली ट्रांजेक्शन की जानकारी
यूपीआई लाइट के जरिए आप जो पेमेंट करेंगे उनकी जानकारी आपको बैंकों से एसएमएस के द्वारा मिलेगी. यूपीआई लाइट से आपके पेटीएम पेमेंट बैंक की पासबुक अब हर रोज छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन से नहीं भरेगी. इन ट्रांजेक्शन को चेक करने के लिए आप पेटीएम बैलेंस और हिस्ट्री सेक्शन जाकर देख सकते हैं. में दिखाई देंगे. एनपीसीआई के मुताबिक यूपीआई लाइट के जरिए किए गए सभी पेमेंट्स की डेली हिस्ट्री आपके बैंकों से एक एसएमएस के रूप में मिलेगी.
ऐसे मिलेगा 100 रुपये तक का कैशबैक
अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट से यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर आपको 100 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. पेटीएम अपने कई यूजर्स को यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर कैशबैक दे रहा है. इस ऑफर को अपने पेटीएम ऐप में जाकर चेक कर सकते हैं. अगर आप इस ऑफर के लिए एलिजिबल हैं आपको यूपीआई लाइट एक्टिवेट करने पर 100 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved