• img-fluid

    1 जनवरी के आधार पर बनेगी अब नई मतदाता सूची, अधिकारियों की नियुक्ति

  • December 14, 2023

    इंदौर। अभी 20 दिसम्बर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। आयोग ने 1 जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यानी जो युवा 1 जनवरी को 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं, उनके नाम भी जोड़े जाएंगे। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण और सहायक अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 203, देपालपुर के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) देपालपुर रवि वर्मा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी तहसीलदार शेखर चौधरी और नायब तहसीलदार शिवशंकर जारोलिया को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।

    इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 204, इंदौर-एक के लिये संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मल्हारगंज श्री ओमनारायण सिंह बडक़ुल को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा प्रभारी तहसीलदार शैवाल सिंह और नायब तहसीलदार धमेन्द्र सिंह चौहान को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 205, इंदौर-दो के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), कनाडिया अक्षय सिंह मरकाम को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा प्रभारी तहसीलदार योगेश मेश्राम और नायब तहसीलदार सुश्री पूजा सिंह चौहान को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है।


    लोकसभा चुनाव के लिए सुधरने गई खराब निकलीं वोटिंग मशीनें
    विधानसभा चुनाव तो सम्पन्न हो गए और उसमें इस्तेमाल की गई वोटिंग और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रखा गया है। वहीं अभी इंदौर-उज्जैन संभाग की लगभग 1100 खराब निकली मशीनों को सुधरने के लिए कल बैंगलुरु रवाना किया गया है। दरअसल अभी मतदान के वक्त जब मॉकपोल करवाया गया तो उसमें कई मशीनें खराब निकली, जिन्हें हालांकि तुरंत बदल भी दिया गया और इन्हें सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रख दिया था। अब निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन खराब मशीनों को सुधरने के लिए भेजा गया है। दरअसल इस तरह की सूचना इसलिए दी जाना जरूरी है, क्योंकि ईवीएम मशीनों को इधर से उधर करने पर भी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो जाते हैं। 6 महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां भी आयोग ने शुरू करवा दी है।

    Share:

    एक नंबर के वार्ड 5 से शुरू हुआ नशा विरोधी अभियान

    Thu Dec 14 , 2023
    चुनाव प्रचार के दौरान विजयवर्गीय ने की थी घोषणा इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नशे के विरोध में अभियान चलाने की बात कही थी और अब 5 नंबर वार्ड से इसकी शुरुआत भी हो गई है। अभी तक इस क्षेत्र में नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved