• img-fluid

    अब विधानसभा के साथ ही जोन पर भी नियुक्त होंगे सांसद प्रतिनिधि

  • July 12, 2024

    • नया कार्यकाल…नई व्यवस्था
    • ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर भी होगी सांसद प्रतिनिधि की व्यवस्था
    • पिछले कार्यकाल में 40 सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए थे, अब सभी दायित्वमुक्त

    इंदौर। अपने दूसरे कार्यकाल में सांसद (MP) शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) ने शहरी और ग्रामीण (urban and rural) क्षेत्र में जनसमस्याओं (Public Problems) के शीघ्र और सरलता से निराकरण के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है।



    शहरी क्षेत्र में अब विधानसभा स्तर पर सांसद प्रतिनिधि नियुक्त करने के साथ जोनवार भी सांसद प्रतिनिधि बनाए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में भी अब जनपद स्तर पर सांसद के प्रतिनिधि रहेंगे। लालवानी का मानना है कि नई व्यवस्था कुछ ऐसी रहेगी, जिससे किसी भी व्यक्ति को अपनी समस्या के निराकरण के लिए सांसद कार्यालय पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। शहरी क्षेत्र में जो जोनवार प्रतिनिधि बनाए जाएंगे वह अपने जोन से संबंधित वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए जिम्मेदार रहेंगे। यदि जोन स्तर पर निराकरण में कोई दिक्कत आएगी तो फिर वह सांसद कार्यालय से समन्वय स्थापित कर उसका निराकरण करवाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में भी विधानसभा के साथ ही जनपद स्तर पर भी प्रतिनिधि नियुक्त करने के पीछे आशय यही है कि पंचायत स्तर पर ही समस्या निराकृत हो जाए। लालवानी ने दो दिन पहले अपने पिछले कार्यकाल में नियुक्त सभी 40 सांसद प्रतिनिधियों के दायित्व से मुक्त कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पिछले कार्यकाल में अच्छा परफॉर्म करने वाले कुछ प्रतिनिधियों को इस बार भी मौका मिलेगा, जबकि विवादित छवि वाले और निष्क्रिय रहे प्रतिनिधियों के स्थान पर नए प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे। नए सांसद प्रतिनिधियों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

    विधायकों के साथ बैठक जल्द
    लालवानी जल्द ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सभी विधायकों के साथ एक बैठक कर विधानसभा क्षेत्रवार विकास के एजेंडे पर बात करेंगे। इसके पीछे मकसद केंद्र से संबंधित योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उनके विधानसभा क्षेत्र को दिलवाना रहेगा। विधानसभा क्षेत्रवार विकास से जुड़ी प्राथमिकताएं विधायकों से चर्चा कर ही तय की जाएंगी। लालवानी जल्द ही शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।

    महापौर प्रतिनिधि का सफल प्रयोग समन्वय के साथ काम
    महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कुछ महीने पहले शहर के 6 विधानसभा क्षेत्र के लिए 6 प्रतिनिधि नियुक्त किए थे। इन प्रतिनिधियों ने पिछले समय में अपने क्षेत्र के विधायकों, जोन अध्यक्षों और पार्षदों के साथ समन्वय बैठाकर बखूबी काम किया। जनसमस्याओं के निराकरण और नगर निगम के कामकाज पर नजर रखने के साथ ही गर्मी के मौसम में कई क्षेत्रों में भीषण जल संकट के दौर में टैंकरों के माध्यम से पानी के व्यवस्थित वितरण में भी उनकी बड़ी भूमिका रही। इन प्रतिनिधियों के माध्यम से महापौर ने शहर के हर विधानसभा क्षेत्र में अपना एक मजबूत नेटवर्क भी बना लिया है और उनका फीडबैक सिस्टम भी मजबूत हुआ है।

    Share:

    80 किसानों को रेसीडेंशियल प्लाट आवंटित किए

    Fri Jul 12 , 2024
    सरकार ने अपना वादा निभाया…पीथमपुर सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी में औद्योगिक विकास निगम ने इन किसानों की जमीनें अधिगृहीत की थीं इंदौर। सरकार ने किसानों से जो वादा किया था, उसे निभाते हुए लगभग 80 किसानों को स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी पीथमपुर सेवन की रेसीडेंशियल टाउनशिप में आवासीय भूखंड आवंटित कर दिए हैं। यह भूखंड उन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved