• img-fluid

    अब और ‘स्मार्ट’ होगी मप्र पुलिस

  • February 27, 2023

    • बीट प्रभारियों को दिए जाएंगे टैबलेट, खड़े-खड़े होंगे काम

    भोपाल। मप्र देश की पुलिस स्मार्ट होगी। सभी बीट प्रभारियों को टैबलेट दिए जाएंगे। इसमें स्मार्ट काप एप इंस्टाल रहेगा। पुलिसकर्मी इस एप्लीकेशन के माध्यम से मौके पर ही प्रकरण की विवेचना कर सकेंगे। किसी अपराधी के बारे में जानकारी भी इसी एप में उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा एप से किसी भी वाहन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। ऐसे में चेकिंग के दौरान इस एप से पुलिसकर्मियों को काफी सहायता मिलेगी। इसी वर्ष यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है।
    पुलिस अभी क्राइम एवं क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीसीटीएनएस) के माध्यम से अपराध संबंधी डिजिटल रिकार्ड तैयार करती है। यह कंप्यूटर साफ्टवेयर है, जिसमें एफआइआर, विवेचना, घटना स्थल के फोटो व अन्य जानकारी अपलोड की जाती है। अब सभी बीट प्रभारियों को टैबलेट देने की तैयारी है, जिससे वह स्मार्ट काप के सहयोग से मौके पर जानकारी देख सकें और जानकारी अपलोड कर सकें। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एप सीसीटीएनएस से जुड़ा रहेगा। एडीजी एससीआरबी चंचल शेखर ने बताया कि पुलिस बल को हाईटेक बनाया जा रहा है। स्मार्ट काप एप की मदद से वह मौके से ही कई काम कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें टैबलेट भी देंगे।


    एप में अपराधियों का डाटाबेस
    जैसे ही किसी व्यक्ति का नाम एप में डाला जाएगा सीसीटीएनएस के रिकार्ड से उसके बारे में दर्ज पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। हालांकि, पुलिसकर्मियों के पास यह विकल्प भी रहेगा कि वह विभाग से मिले टैबलेट की जगह अपने व्यक्तिगत मोबाइल पर भी एप इंस्टाल कर सकेगा। इसी तरह से किसी वाहन की कुंडली भी एप से पता की जा सकेगी। चोरी के वाहन पकडऩे में इससे मदद मिलेगी। इस एप का एक बड़ा लाभ यह भी होगा कि अपराध के संबंध में पुलिस के पास पर्याप्त डाटाबेस उपलब्ध हो जाएगा। सीसीटीएनएस में यह डाटा पहुंचेगा। ऐसे में पुलिस के लिए कोई भी जानकारी जुटाना आसान हो जाएगा।

    Share:

    बसपा का विकल्प बनने दमखम से चुनाव लड़ेगी आप

    Mon Feb 27 , 2023
    प्रदेश में अब सुनाई देने लगी विधानसभा चुनाव की आहट भोपाल। विधानसभा चुनाव की आहट भाजपा की विकास यात्रा और कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान से अब गली मोहल्लों में सुनाई देने लगी है। प्रदेश में सीधा मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही होता है। किंतु समय-समय पर तीसरे दल ने राजनीतिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved