• img-fluid

    अब नानाखेड़ा स्टेडियम में मार्निंग वाक के लिए देना होगा मासिक शुल्क

  • October 17, 2024

    • खेल सुविधाओं के लिए भी चुकाना पड़ेगा शुल्क, जल्द होगा निर्णय

    उज्जैन। नानाखेड़ा स्टेडियम में अब सुबह शाम टहलने वालों को हर माह शुल्क देना होगा। इसके लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग जल्द ही शुल्क निर्धारित करेगा। इसके अलावा यहां बिना स्पोर्ट्स कार्ड के खिलाडिय़ों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी को इंट्री कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा।



    उल्लेखनीय है कि राज माता सिंधिया स्टेडियम में मल्टीपरपस खेल हॉल और एथलीट सिंथेटिक ट्रेक बनाकर तैयार हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री जल्द ही इसका शुभारंभ करने वाले हैं। संभावना है कि अगले माह से यह खेल स्टेडियम खिलाडिय़ों के लिए खोल दिया जाएगा। खास बात यह है कि यहां खिलाडिय़ों की इंट्री सशुल्क रखी जाएगी। सभी खिलाड़ी और सुबह सवेरे वॉकिंग करने वालों को मासिक शुल्क देना होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन शुल्क लाइफ टाइम के लिए एक बार ही देना होगा, लेकिन मासिक शुल्क हर खेल का अलग अलग चुकाना पड़ेगा। इसके लिए जि़ला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो जल्द ही सभी खेल सुविधाओं का मासिक शुल्क निर्धारित करेंगी। साथ ही बिना स्पोर्ट्स यूनीफॉर्म के खिलाडिय़ों और बिना इंट्री कार्ड के मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में जि़ला खेल अधिकारी ओ पी हारोड़ ने बताया कि सुरक्षा और मेंटेनेंस को ध्यान में रखते हुए नानाखेड़ा स्थित मल्टीपरपस खेल स्टेडियम में शुल्क का नियम बनाया जा रहा है, जिसका सभी को पालन करना होगा। यह शुल्क खेल विभाग के कोष में जाएगा, जिसको स्टेडियम सहित खेल संसाधनों को बढ़ाने पर खर्च किया जाएगा। श्री हारोड़ ने बताया कि नानाखेड़ा खेल स्टेडियम में अनुशासन में रहकर वॉकिंग और खेल गतिविधियां संचालित होगी। स्टेडियम के अंदर सभी को अनुशासन में रहना होगा। इस दौरान खिलाडिय़ों का भी बिना यूनीफॉर्म और आईडी कार्ड के प्रवेश प्रतिबंधित होगा।

    कोच देंगे प्रशिक्षण
    उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए उज्जैन के नानखेडा क्षेत्र स्थित खेल स्टेडियम में 11 करोड़ों रुपये की लागत से संभाग के सबसे बड़े मल्टीपरपज खेल स्टेडियम का निर्माण कराया है। यह स्टेडियम जिला खेल विभाग के अधीन है। यहां खेल संसाधन से लेकर कोच तक शासन स्तर से नियुक्त किए जाएंगे। सभी कोचों का चयन भोपाल स्तर पर होगा। इसमें एनआईएस और योग्यताधारी खेल प्रशिक्षकों को ही रखा जाएगा। जिला खेल अधिकारी ओपी हारोड ने बताया कि स्टेडियम में अभी एथलीट, शूटिंग, बैडमिंटन, मलखंभ समेत अन्य खेलों की सुविधा जल्द मिलने जा रही हैं। ख़ास बात यह हैं कि इस खेल स्टेडियम में अभ्यास करने आने वाले युवा खिलाडिय़ों को सभी खेलों के नए कोच मिलेंगे, जिससे खिलाडिय़ों के अभ्यास से जुड़ी चिंताएं दूर होगी।

    Share:

    हमारी सरकार आई तो तुरंत...शराबबंदी को लेकर प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान

    Thu Oct 17 , 2024
    पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor, founder of Jan Suraj) ने ऐलान किया कि उनकी सरकार आई तो बिहार से शराबबंदी हटा दी जाएगी. बिहार (Bihar) में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने यह ऐलान किया. प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पहली बार विधानसभा उपचुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved