भोपाल। मेडिकल की पढ़ाई अब अंग्रेजी ही नहीं बल्कि हिंदी मीडियम से भी की जा सकेगी, हिंदी मीडियम से मेडिकल की पढ़ाई (MBBS course) करने वाले छात्रों को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) बड़ी सौगात देने जा रही है। जानकारी के मुताबिक शिवराज सरकार की इस परियोजना का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 16 अक्टूबर को एक आयोजित समारोह में करेंगे। इसके बाद उन छात्रों को बड़ा फायदा हो सकेगा जोकि हिंदी मीडियम से मेडिकल की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं।
शिवराज सरकार की कोशिश है कि जो छात्र हिंदी माध्यम में मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह भी अपनी भाषा में इसको पूरा कर सकते हैं, आगामी 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मेडिकल शिक्षा के हिंदी कोर्स की किताबों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि यह देश में पहली बार जब मेडिकल की पढ़ाई छात्र अपनी मातृ भाषा हिंदी में कर सकेंग। उन्होंने यह भी कहा कि यह उस धारणा को बदल देगा कि मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई को हिंदी में नहीं पढ़ा जा सकता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved