भोपाल। कोरोना महामारी के कारण इस साल शादी कार्यक्रमों से जुड़े तमाम व्यापार काफी प्रभावित हुए हैं। इनमें भी मैरिज गार्डन एवं बैंडबाजे, हलवाई आदि का कारोबार पूरी तरह से कोरोना की भेंट चढ़ गया। ऐसे में अब आगामी शादियों के शुभ मुहूर्त व्यापारिक दृष्टि से भी शुभ होने की उम्मीद है। दीपावली के बाद हिंदू धर्म में शादियां शुरू हो जाएंगी। धूमधाम से दुल्हन को लाने दूल्हे के स्वजनों ने बैंडबाजों की बुकिंग कराना शुरू कर दिया है। वहीं हलवाई व गार्डन संचालकों के यहां भी लोग बुकिंग करने पहुंचने लगे हैं, जिसके कारण उनके चेहरे खिल उठे हैं। बैंड व मैरिज गार्जन संचालकों ने बताया कि दीपावली के बाद नवंबर में 24, 25, 27, 29, 30 एवं दिसंबर में 1, 6, 7, 9, 10, 11 को शादियों के शुभ मुहूर्त हैं। इन तारीखों में से कई के लिए बुकिंग कराई जा चुकी है। जनवरी 2021 में फिलहाल शादी का कोई शुभ मुहूर्त होना नहीं बताया गया है। 16 फरवरी व 25 अप्रैल को भी शादियां होंगी, जिनके लिए बुकिंग कराने वाले लोग आने लगे हैं। गौरतलब है कि कोरोना के कारण देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन शुरू हो गया था। अनलॉक के बाद भी शादियों में 40 लोगों को ही शामिल होने की मंजूरी थी। ऐसे में शादियां धूमधाम से नहीं हो सकीं और शादियों से जुड़े तमाम व्यापारों को नुकसान झेलना पड़ा।
शादियों पर निर्भर हैं ये व्यापार
धूमधाम से शादियां न होने के कारण गार्डन, होटल-रेस्टोरेंट, हलवाई, क्रॉकरी, लाइट बैंड, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, घरेलू उपकरण, कपड़ा, सराफा, बर्तन, डेयरी, किराना, टूर एंड ट्रेवल्स, रियल एस्टेट, फोटोग्राफी, आतिशबाजी, ब्यूटी पार्लर समेत तमाम व्यवसाय प्रभावित हुए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved