• img-fluid

    अब शहरभर में जगह-जगह मंडियां नजर आएंगी

  • July 24, 2020


    इंदौर। पिछले दिनों यह भी स्पष्ट हुआ कि सब्जी और मेडिकल दुकानों से ही संक्रमण फैल रहा है। यही कारण है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने चोइथराम व निरंजनपुर मंडी पर प्रतिबंध लगाया। इसी तरह की कार्रवाई सिंधी कालोनी और जेल रोड पर भी की गई। खुद मीडिया ने भी इस संबंध में समाचार प्रकाशित किए और वीडियो भी जारी हुए। अब इसके उलट की गई कार्रवाई का विरोध होने पर शहरभर में यह अवैध मंडियां खुल जाएंगी, जिनसे कोरोना संक्रमण फैलेगा तो उसका जिम्मेदार कौन रहेंगे? अब तो सांसद से लेकर भाजपा-कांग्रेस विधायकों ने ही पलटी मार ली, जिसके चलते आज सुबह से शहरभर में ठेले और अवैध मंडियां खुल गईं, जहां बड़ी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। सबका कहना है कि पूरे शहर को ही खोल देना चाहिए। कोरोना संक्रमण फैले तो जनता खुद निपटे, क्योंकि एक तरफ संक्रमण से बचना है, दूसरी तरफ विरोध भी करना है।

    रीजनल पार्क के आसपास लगी ठेलों की मंडी
    चोइथराम मंडी संक्रमण के खतरे के चलते बंद तो कर दी गई हैं, यहां अभी भी सब्जियों की आवक हो रही है, जिसके चलते रीजनल पार्क वाले रोड पर खरीदी-बिक्री चल रही है। यहां भी इतनी भीड़ लग रही है कि संक्रमण का खतरा उतना ही बना हुआ है, जितना मंडी खुली होने के चलते बना रहता है। यहां खरीदारी करने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही जिम्मेदार यहां जाकर सुध ले रहे हैं।

    Share:

    19 पॉजिटिव तिलकनगर-भागीरथपुरा से ही और मिले

    Fri Jul 24 , 2020
    – नए इलाकों के साथ मरीज घटे, 11 क्षेत्रों में मिले सिर्फ 12 कोरोना मरीज इंदौर। शहर में 24 घंटे में 106 नए पॉजिटिव मरीजों की जानकारी दी गई है। इसमें नए क्षेत्रों में कुछ कमी आई। अभी 11 क्षेत्रों में 12 ही पॉजिटिव मिले। इसकी तुलना में दो पुराने क्षेत्रों तिलकनगर के मोती महल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved