img-fluid

अब दूसरी एजेंसी से भी भरवा सकेंगे रसोई गैस सिलेंडर, आने वाला है नया नियम

May 27, 2021

नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग(Booking) को लेकर जल्द ही नया नियम(New Rule) आ सकता है. अब आपको सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी (Gas Agemcy) से गैस बुक(Cylinder Book) करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप दूसरी गैस एजेंसी(Gas Agemcy) से भी बुकिंग (Booking) कर सकेंगे. पिछले साल 1 नवंबर 2020 से कुछ बदलाव लागू हुए थे. जिसमें गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग (Booking) को OTP बेस्ड किया गया था, जिससे बुकिंग सिस्टम(Booking System) ज्यादा सुरक्षित और बेहतर हो सके. अब एक बार फिर LPG बुकिंग और डिलीवरी सिस्टम(Delivery system) को ज्यादा आसान बनाने की तैयारी हो रही है.
सरकार और तेल कंपनियां इस बात पर विचार कर रही हैं कि कंज्यूमर के लिए LPG गैस बुकिंग और रीफिल की पूरी प्रक्रिया को आसान और तेज किया जाए. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले साल जब LPG के नए नियमों पर चर्चा हो रही थी, तब इस बात पर भी विचार किया गया कि LPG रीफिल के लिए कंज्यूमर सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी पर निर्भर न रहे. उसके करीब जो भी दूसरी गैस एजेंसी हो, उससे वो अपना LPG सिलेंडर रीफिल करवा ले. सरकार और तेल कंपनियां इसके लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी.



कई बार कंज्यूमर को अपनी ही गैस एजेंसी से बुकिंग के बाद रीफिल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि उपभोक्ता की गैस एजेंसी उसके घर के करीब न होकर किसी दूसरे इलाके में होती है. जहां से डिलीवरी में देरी होना लाजिमी है. अब इस बात पर विचार हो रहा है कि कंज्यूमर की गैस एजेंसी कोई भी हो, वो रीफिल किसी भी गैस एजेंसी से करवा सकता है. यानी अगर किसी उपभोक्ता के पास IOC का सिलेंडर है तो वो BPCL से भी रीफिल करवा सकता है. इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) तीनों कंपनियां मिल कर एक खास प्लेटफॉर्म बना रही हैं. सरकार ने तेल कंपनियों को इस बारे में निर्देश भी जारी किया है.
इसके अलावा अब आप 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर का कनेक्शन बिना एडरेस प्रूफ के ले सकेंगे. इस छोटे से गैस सिलेंडर का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो प्रवासी है. उन्हें उनके लिए ड्रेस प्रूफ की व्यवस्था करना मुश्किल होता है. ऐसे में ये सिस्टम उनके लिए सुविधाजनक साबित होगा. इस छोटे सिलेंडर को देश भर के किसी भी पॉइंट ऑफ सेल या डिस्ट्रीब्यूटरशिप लोकेशन से रिफिल कराया जा सकता है. मतलब आप इसे पेट्रोल पंप से भी ले सकते हैं.

Share:

पंचायत मंत्री सिसोदिया बोले, कमलनाथ की भाषा आतंकवादियों जैसी, उन पर राजद्रोह का केस दर्ज हो

Thu May 27 , 2021
गुना। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) की आग लगाने वाले वायरल कथित वीडियो के मामले में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Panchayat Minister Mahendra Singh Sisodia) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जैसी भाषा आतंकवादी बोलते हैं, वैसी ही भाषा कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) जी बोल रहे हैं। उनपर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved