नई दिल्ली। रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग(Booking) को लेकर जल्द ही नया नियम(New Rule) आ सकता है. अब आपको सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी (Gas Agemcy) से गैस बुक(Cylinder Book) करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप दूसरी गैस एजेंसी(Gas Agemcy) से भी बुकिंग (Booking) कर सकेंगे. पिछले साल 1 नवंबर 2020 से कुछ बदलाव लागू हुए थे. जिसमें गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की बुकिंग (Booking) को OTP बेस्ड किया गया था, जिससे बुकिंग सिस्टम(Booking System) ज्यादा सुरक्षित और बेहतर हो सके. अब एक बार फिर LPG बुकिंग और डिलीवरी सिस्टम(Delivery system) को ज्यादा आसान बनाने की तैयारी हो रही है.
सरकार और तेल कंपनियां इस बात पर विचार कर रही हैं कि कंज्यूमर के लिए LPG गैस बुकिंग और रीफिल की पूरी प्रक्रिया को आसान और तेज किया जाए. सूत्रों के हवाले से खबर है कि पिछले साल जब LPG के नए नियमों पर चर्चा हो रही थी, तब इस बात पर भी विचार किया गया कि LPG रीफिल के लिए कंज्यूमर सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी पर निर्भर न रहे. उसके करीब जो भी दूसरी गैस एजेंसी हो, उससे वो अपना LPG सिलेंडर रीफिल करवा ले. सरकार और तेल कंपनियां इसके लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved