• img-fluid

    अब दिल्ली में भी धार्मिक स्थलों से हटेंगे लाउडस्पीकर? BJP ने खत लिख की यह मांग

  • May 03, 2022


    नई दिल्ली: दिल्ली के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के बाद अब दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने भी दिल्ली सरकार से लाउडस्पीकरों को हटाने की मांग की है. भाजपा की ओर से पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर उन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या आवाज नियंत्रित करने की कार्रवाई की मांग की है, जो इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ध्वनि प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है. कई राज्यों ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का निर्णय लिया है और जनता ने इसका स्वागत किया है. इससे छात्रों और बीमार लोगों कोपरेशानी होती है. कल, हमने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध किया. यहां तक कि बॉम्बे हाई कोर्ट भी कहता है कि लाउडस्पीकर किसी धर्म का हिस्सा नहीं है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और नगर निगमों को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर उन धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने या आवाज नियंत्रित करने की कार्रवाई की मांग की है, जो इस संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं.


    वर्मा ने पत्र में दावा किया, ‘उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार सभी धार्मिक स्थलों पर प्रदर्शित सभी लाउडस्पीकर को या तो हटा दिया जाना चाहिए या आवाज को सीमित कर दिया जाना चाहिए ताकि शांति भंग ना हो और आवाज भवन के अंदर ही सुनाई दे. विशेष रूप से अध्ययनरत बच्चों और गंभीर रूप से बीमार रोगियों तथा आसपास रहने वाले लोगों की शांति ना भंग हो.’

    भाजपा सांसद ने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश का उत्तर प्रदेश ने ठीक से पालन किया है लेकिन दिल्ली में इसका ठीक से पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘आपसे अनुरोध है कि इस विषय पर दिल्ली में उत्तर प्रदेश की तर्ज पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि लोगों को बिना परेशान हुए शांतिपूर्ण माहौल मिल सके. ’

    एक ट्वीट में वर्मा ने लिखा कि धार्मिक स्थलों का ग़लत उपयोग हो रहा है और लाउडस्पीकर का शोर बढ़ता जा रहा है तथा इनकी आड़ में सद्भाव बिगड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली सरकार ऐसे लोगों के साथ खड़ी है. इसलिए उत्तर प्रदेश की तरह दिल्ली में भी कार्यवाही अतिशीघ्र किए जाने की ज़रूरत है.’

    उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाए गए करीब 54 हजार लाउडस्पीकर अब तक हटाए गए हैं जबकि करीब 60 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज धीमी की गई है. प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर हटाने तथा अन्य लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित सीमा तक सीमित करने का अभियान पिछली 25 अप्रैल को शुरू हुआ था.

    Share:

    जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि और CM शिवराज ने किया परशुराम मूर्ति का अनावरण

    Tue May 3 , 2022
    भोपाल। akshay trteeya-मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को भगवान परशुराम के जन्मोत्सव (birth anniversary of lord parshuram) और अक्षय तृतीया (akshay trteeya) पर प्रदेश की राजधानी के प्राचीन गुफा मंदिर में जूना पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज के साथ भगवान परशुराम की 21 फीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved