इन्दौर। शहर में रेल कोच रेस्त्रां की स्थापना के लिए अब रतलाम रेल मंडल ने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के आसपास जमीन की तलाश शुरू की है। रेस्त्रां के लिए खुला क्षेत्र तलाशा जा रहा है, जहां आगंतुकों की पार्किंग और बैठने के लिए पर्याप्त जगह हो। इससे पहले रेलवे ने सुपर कॉरिडोर पर जमीन की तलाश शुरू की थी, लेकिन बात जम नहीं पाई।
रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार के निर्देश पर नई जगह जमीन तलाशी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि राऊ स्टेशन के आसपास भी रेस्त्रां स्थापना का विचार था, लेकिन वहां भी स्टेशन के इर्द-गिर्द जमीन नहीं मिली, इसीलिए अब राजेंद्र नगर का विकल्प दिया गया है। रेलवे का वाणिज्य विभाग इस दिशा में काम कर रहा है। अफसरों का कहना है कि इंदौर स्टेशन के आसपास तो कहीं रेल कोच रेस्त्रां की जगह नहीं है। वैसे भी इस साल से वहां स्टेशन रीडेवलपमेंट का काम शुरू होना है। काम के लिए तीन साल तक स्टेशन बंद रहेगा, इसलिए वहां रेस्त्रां की स्थापना संभव नहीं है।
रतलाम का प्रयोग रहा सफल
रेलवे ने मंडल का पहला रेल कोच रेस्त्रां रतलाम में शुरू किया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इंदौर में पर्यटन निगम का रेल कोच रेस्त्रां लालबाग के पीछे स्थित है, लेकिन रेलवे का कोई रेस्त्रां नहीं है। योजना के अनुसार ठेका लेने वाली एजेंसी रेलवे से स्क्रैप कोच खरीदकर उसे रेस्त्रां में तब्दील करेगी। जमीन रेलवे उपलब्ध कराएगा और उसके बदले एजेंसी उसे तय प्रीमियम का भुगतान करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved