भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में हर किसी को खुश करने के प्लान पर काम तेज कर दिया है। कांग्रेस पार्टी में प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर जिला स्तर और ब्लॉक के स्तर तक नियुक्तियों का पिटारा खुल गया है। प्रदेश कांग्रेस दफ्तर से हर दिन 50 से 100 नियुक्तियों के आदेश जारी हो रहे हैं। सबसे ज्यादा नियुक्तियां उपचुनाव वाले जिलों में हो रही हैं। ग्वालियर चंबल इलाके में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पाला बदलकर बीजेपी में जाने के बाद संगठन खड़ा करने की कवायद में जुटी कांग्रेस पार्टी ताबड़तोड़ नियुक्तियां कर कांग्रेस का कुनबा बढ़ाने में जुटी हुई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पहली बार सबसे ज्यादा पदाधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी हो रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ही अब तक 35 से ज्यादा सचिव, सहसचिव और महामंत्री पद के नियुक्ति के आदेश जारी हो चुके हैं। भिंड ग्वालियर चंबल इलाके में ही जिला संगठन को मजबूत बनाने के लिए 500 से ज्यादा नियुक्तियां हो चुकी है। भिंड अकेले में 200 से ज्यादा पदाधिकारी नियुक्त हुए हैं। ग्वालियर में चार जिला कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।
इनका कार्यकाल बढ़ाने की तैयारी
एमपी कांग्रेस में भी कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति बढ़ाने की तैयारी है। अभी तक पीसीसी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर कमलनाथ के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष काम कर रहे हैं, जिसमें रामनिवास रावत, बाला बच्चन, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी शामिल हैं, लेकिन उपचुनाव के मद्देनजर इस संख्या को बढ़ाने की कवायद तेज हो गई है। उपचुनाव में बीजेपी को संगठन के मुकाबले टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी में नियुक्तियों के जरिए कार्यकर्ताओं को खुश करने में जुटी हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हाशिए पर गए अरुण यादव के समर्थकों को भी अब पीसीसी में पदाधिकारी नियुक्त किया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved