• img-fluid

    बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद अब बॉलीबुड पर खुद राज करना चाहता है लॉरेंस बिश्रोई

  • October 14, 2024

    नई दिल्‍ली । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई-गोल्डी बरार (Gangster Lawrence Bishroi-Goldie Brar) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-अजीत गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) का बॉलीबुड (Bollywood) पर राज पसंद नहीं आ रहा था। बाबा सिद्दीकी की मुंबई के फिल्म जगत में अच्छी पैठ रखते थे। ये भी कहा जा रहा है कि अंडरवर्ल्ड से कुछ लोगों को लेन-देन कर बचाया भी है। लारेंस अब अंडरवर्ल्‍ड को दूर कर बॉलीबुड पर खुद राज करना चहाता है। विदेश में बैठे गोल्डी बरार ने बाबा सिद्दीकी हत्या के आदेश दिए थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या में गिरफ्तार किया गया युवक गुरमेल बलजीत सिंह गोल्डी बरार का खास गुर्गो है।

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार ये बात सामने आ रही है कि एनसीपी नेता को मारने चार शूटर गए थे। मुंबई पुलिस ने झज्जर, हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह, (23) और गांव गडारी, थाना कैसरगंज, बहराईच यूपी निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें यूपी का तीसरा शूटर और पंजाब के जालंधर का अख्तर फरार है। मुंबई पुलिस ने अख्तर के पंजाब व यूपी में कई जगह दबिश दी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम पंजाब व दूसरी यूपी में दबिश दे रही है।

    ऐसे है लॉरेंस-गोल्डी बरार कनेक्शन
    अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। गोल्डी बरार भी यही का रहने वाला है। एक बार अख्तर के पिता का किसी से झगड़ा हुआ था। जब गोल्डी ने उसे कहा था कि वह उसके पिता के बदला लेने में सहायता करेगा। पिता की हत्या का बदला लेने के बाद बाद अख्तर गोल्डी के लिए काम करने लगा। वह गोल्डी के संपर्क में लगातार रहता था। वह गोल्डी से बहुत ज्यादा संपर्क में रहता था।


    अख्तर के बिना नहीं चलता है गुरमेल
    स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अख्तर व बाबा सिद्दीकी की हत्या में गिरफ्तार गुरमेल बलजीत सिंह हरियाणा की कैथल जेल में एक साथ बंद थे। यहां पर दोनों की गहरी दोस्ती हो गई थी। छह महीने पहले ही अख्तर जेल से बाहर आया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गुरमेल अख्तर के बिना पैर तक नहीं उठाता था। ऐसे में ये माना जा रहा है कि गोल्डी ने अख्तर को बाबा की हत्या के आदेश दिए। अख्तर के साथ गुरमेल मुंबई गया था। इससे ये स्पष्ट है कि लॉरेंस बिश्रोई व गोल्डी बरार ने एनसीपी की नेता की हत्या करवाई है।

    अंडरवर्ल्ड के राज को खत्म करना चाहता है लॉरेंस
    गुजरात जेल में बंद लॉरेंस बिश्रोई बॉलीबुड़ पर अंडरवर्ल्ड के राज व खौफ को पूरी तरह खत्म करना चाहता है। ऐसे में जो फिल्म जगत में पैठ रखता है और किसी तरह के केसों को निपटाते हैं तो लॉरेंस को लगता है कि वह अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं। लॉरेंस अब बॉलीवुड पर खुद राज करना चाहता है, ताकि उसे मोटी रकम मिल सके।

    करीब 20 दिनों से अपने घरों से गायब थे
    दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुरूआती जांच में ये सामने आई कि एनसीपी नेता को मारने गए चारों लड़के 15 से 20 दिनों से अपने घरों से गायब थे। इन्होंने हत्या की तैयार एक महीने पहले शुरू कर दी थी।

    Share:

    Maharashtra: नाबालिग नहीं है बाबा सिद्दीकी का हत्यारा, कोर्ट के आदेश पर हुआ ओसिफिकेशन टेस्ट

    Mon Oct 14 , 2024
    मुम्बई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui) की हत्या मामले में एक आरोपी धर्मराज कश्यप (Dharamraj Kashyap) का मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ओसिफिकेशन टेस्ट करवाया। इसके बाद पुष्टि की गई कि वह नाबालिग नही है। किसी की आयु का पता लगाने के लिए ओसिफिकेशन टेस्ट करवाया जाता है। बोन फ्यूजन के आधार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved